सलमान अब आभूषण व्यवसाय में भी

मुंबई। स्टार सलमान खान आभूषण व्यवसाय में कदम रखने जा रहे हैं। सलमान खान अपनी संस्था ‘‘बीइंग ह्यूमन ब्रांड’ के तहत आभूषण लॉन्च करने जा रहे हैं। यह जेवरात आज के दौर के फैशन के लिहाज से महिलाओं के साथ-साथ पुरु षों के लिए भी होंगे। सलमान खान की ज्वेलरी इसी साल सितम्बर में बाजार में पहुंच जाएगी। सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने बताया कि यह कलेक्शन सुंदर और आकर्षक होंगे। इनकी कीमत ऐसी होगी जिसे आम आदमी भी खरीद सकें। इस कलेक्शन में 70 रत्न जेवरात महिलाओं के लिए होंगे और 30 रत्न पुरु षों के लिए।