कई बार फेसबुक पर स्क्रॉल करते वक्त हमारी नज़र ऐसी चीजों पर पड़ती हैं, जहां बरबस ही नजरें रुक जाती हैं और इन्हें निहारे बिना आप आगे नहीं बढ़ पाते. ये कोई खूबसूरत पेंटिंग हो सकती है या फिर कोई शानदार वीडियो. लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक कुत्ता अपनी खूबसूरती के चलते वायरल हो गया है और यकीनन यह दुनिया के सबसे खूबसूरत कुत्तों में शुमार है. टी नाम के इस खूबसूरत अफ़गानी कुत्ते की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. रेशमी जुल्फों वाले इस कुत्ते को आसानी से कोई भी कंपनी अपने हेयर प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
सोशल मीडिया इस कुत्ते की खूबसूरती का ऐसा दीवाना हुआ कि अब तक इसे एक मिलियन से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस कुत्ते के मालिक ल्यूक कावाना के मुताबिक, "मुझे ये तो पता था कि यह बेहद खास किस्म का कुत्ता है लेकिन मुझे इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि यह सोशल मीडिया पर इतना मशहूर हो जाएगा.'
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले ल्यूक ने बताया कि, 'जब मैं इसे वीकेंड पर घुमाने ले जाता हूं तो अपने बालों और चाल की वजह से यह आस-पास मौजूद लोगों को काफी आकर्षित करता है.' 'मुझे लगता है कि लोग इसकी तस्वीरों की तरफ इसलिए आकर्षित हुए, क्योंकि टी के बाल और उसका लुक का तालमेल बेहद खास है.
ऑनलाइन मशहूर होने के बाद से टी ने कुत्तों के लक्ज़री फूड ब्रांड रॉयल कैनाइन और कुत्तों के परफ्यूम के लिए एक विज्ञापन पाने में भी कामयाबी पाई है. दो बच्चों के पिता ल्यूक ने बताया कि इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई कंपनियों ने टी को अप्रोच किया है.
लेकिन थोड़े पैसे कमा लेने के बाद टी शांति से घर पर आराम फरमाना पसंद करता है क्योंकि शूट की तैयारियों के चलते वह घर पर काफी कम समय दे पाता है. ल्यूक ने बताया कि मेरा टी के साथ बेहद खास संबंध है और हमने एक-दूसरे के साथ कुछ यादगार पल बिताए हैं.

This incident make us to realize that Modi is not the who always wants VIP treatment , no matter whatever the situation is. At The same time, it is creditable on the part of that constable that he didn’t refuse his duty and stood still on the order which was given to him.