iPhones और iPads के लिए एप्पल ने जारी किया नया अपडेट


एप्पल ने मौजूदा आई.ओ.एस. डिवाईसिस के लिए नया 9.3.4 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में जरूरी सिक्योरिटी अपडेट्स को एड किया गया है जिसमें खास तौर पर मैमोरी करप्शन, पैंगू जेलब्रेक पैचिज आदि शामिल है। यह अपडेट सभी कम्पैटेबल आईफोन्स और आईपैड्स के लिए पेश किया गया है। इस अपडेट में सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है इसलिए इस नए अपडेट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 

उल्लेखनीय है कि आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए जारी किया गया आई.ओ.एस. 9 का यह आखिरी अपडेट है क्योंकि सितम्बर में कम्पनी नया आईफोन लांच करेगी जिसके साथ ही आई.ओ.एस. 10 को भी लांच किया जाएगा।