व्हाट्सएप और फेसबुक हॉक्स मैसेज को आगे न बढ़ाएं, फर्जी होते हैं...


इस फर्जी मैसेज के दूसरे लाइन में लिखा है कि यह मैसेज व्हाट्सएप की सीईओ आरोही देशमुख की तरफ से है, 'इस मैसेज को आगे नहीं भेजेंगे तो आपका अकाउंट इनवैलिड हो जाएगा और 48 घंटे के अंदर इसे डिलीट कर दिया जाएगा.' 
यह मैसेज काफी लंबा है और इसे फॉर्वर्ड करने को कहा जा रहा है. जाहिर है यह एक हॉक्स मैसेज है जिसे आप डिलीट कर दें. ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब फेसबुक और व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज वायरल होते हैं. कंपनियों ने पहले ही ऐसे मैसेज के बारे में कहा है कि इनपर ध्यान न दें और कोई भी फैसला होने पर कंपनी मैसेज के जरिए लोगों को नहीं बताती बल्कि उन्हें अपडेट दिए जाते हैं.
पहली लाइन से ये मैसेज गलत लगता है क्योंकि व्हाट्सएप के सीईओ जॉन कुम हैं. हमारी सलाह है कि ऐसा मैसेज मिलते ही आप डि‍लीट कर दें और जिसने भेजा उसे भी बता दें कि यह फर्जी मैसेज है.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »