Indian Air Force Recruitment 2017-Apply Online for 57 Stenographer, Clerk, MTS Posts

Indian Air Force Recruitment 2017-Apply Online for 57 Stenographer, Clerk, MTS Posts
Indian Air Force Recruitment 2017 : – IAF which full shape is Indian Air Force has chosen to enroll for Stenographer, Clerk, MTS posts. IAF needs 57 reasonable contender for the above posts. So every one of the wannabes or candidates who meet qualification and are keen on Indian Air Force Recruitment 2017 can apply for the posts before twentieth March 2017. No structures would be considered from that point. Additionally related data on the enrollment notice is depicted underneath.
Organization NameIndian Air Force
Name of the VacancyStenographer, Clerk, MTS
Number of Posts57
Last date of application20th March 2017

Indian Air Force Recruitment 2017 Vacancy Details 

Sr. NoName of the PostsNo. of Posts
1Mess Staff07
2Multi-Tasking Staff12
3Cook05
4Lower Division Clerk03
5Storekeeper09
6Superintendent (Store)06
7Safaiwala10
8Painter01
9Stenographer Gr.II01
10MTD (Ordinary Grade)01
11Carpenter01
12Vulcaniser01
Education Qualification:
Qualification Requiredpassed 10th, 12th, Graduate Degree from any recognized University/ Institution.
Age Criteria:
Candidate who wants to apply, his/ her age should not exceed 25 years.
Selection Procedure
Written Exam
Skill/Practical/Physical Test
Salary and Grade Pay
for Post 1,2,7,12INR Rs. 18000/-
for  Post 6 will be offered by the organization.Rs. 25500/-
Important Dates
The last date of registering application for this job is 20.03.2017.

How to apply online for Indian Air Force Recruitment 2017

Candidates may visit the official website www.indianairforce.nic.in
Step 1. Go to the Home Page click the appropriate link
Step 2. Register yourself through giving details like Email id and Phone number.
Step 3. Log in again and fill the application form as instructed
Step 4. After filling the application form candidate has to take a copy of that with them for future reference
Note: All the interested candidate have to attentively read the official notification about the Indian Air Force Recruitment 2017-Apply Online for 57 Stenographer, Clerk, MTS Posts, for more satisfaction log in to www.indianairforce.nic.in

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दुनिया का सबसे खूबसूरत कुत्ता, कई विज्ञापनों में दिखा चुका है जलवे

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दुनिया का सबसे खूबसूरत कुत्ता, कई विज्ञापनों में दिखा चुका है जलवे
कई बार फेसबुक पर स्क्रॉल करते वक्त हमारी नज़र ऐसी चीजों पर पड़ती हैं, जहां बरबस ही नजरें रुक जाती हैं और इन्हें निहारे बिना आप आगे नहीं बढ़ पाते. ये कोई खूबसूरत पेंटिंग हो सकती है या फिर कोई शानदार वीडियो. लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक कुत्ता अपनी खूबसूरती के चलते वायरल हो गया है और यकीनन यह दुनिया के सबसे खूबसूरत कुत्तों में शुमार है. टी नाम के इस खूबसूरत अफ़गानी कुत्ते की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. रेशमी जुल्फों वाले इस कुत्ते को आसानी से कोई भी कंपनी अपने हेयर प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकती है.




सोशल मीडिया इस कुत्ते की खूबसूरती का ऐसा दीवाना हुआ कि अब तक इसे एक मिलियन से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस कुत्ते के मालिक ल्यूक कावाना के मुताबिक, "मुझे ये तो पता था कि यह बेहद खास किस्म का कुत्ता है लेकिन मुझे इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि यह सोशल मीडिया पर इतना मशहूर हो जाएगा.'




ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले ल्यूक ने बताया कि, 'जब मैं इसे वीकेंड पर घुमाने ले जाता हूं तो अपने बालों और चाल की वजह से यह आस-पास मौजूद लोगों को काफी आकर्षित करता है.' 'मुझे लगता है कि लोग इसकी तस्वीरों की तरफ इसलिए आकर्षित हुए, क्योंकि टी के बाल और उसका लुक का तालमेल बेहद खास है.


ऑनलाइन मशहूर होने के बाद से टी ने कुत्तों के लक्ज़री फूड ब्रांड रॉयल कैनाइन और कुत्तों के परफ्यूम के लिए एक विज्ञापन पाने में भी कामयाबी पाई है. दो बच्चों के पिता ल्यूक ने बताया कि इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई कंपनियों ने टी को अप्रोच किया है.



 लेकिन थोड़े पैसे कमा लेने के बाद टी शांति से घर पर आराम फरमाना पसंद करता है क्योंकि शूट की तैयारियों के चलते वह घर पर काफी कम समय दे पाता है. ल्यूक ने बताया कि मेरा टी के साथ बेहद खास संबंध है और हमने एक-दूसरे के साथ कुछ यादगार पल बिताए हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि बरमूडा ट्राइंगल का रहस्य छिपा है उसके ऊपर मौजूद Hexagonal बादलों में

वैज्ञानिकों का मानना है कि बरमूडा ट्राइंगल का रहस्य छिपा है उसके ऊपर मौजूद Hexagonal बादलों में
दुनिया के कई रहस्यों में से एक है उत्तर अटलांटिक महासागर के पश्चिमी भाग का हिस्सा, बरमूडा त्रिकोण या बरमूडा ट्राइंगल. ये एक ऐसा सवाल है, जिसका कोई जवाब नहीं, पर अटकलें बहुत हैं.

500,000 किलोमीटर वर्ग मैं फैला महासागर का ये हिस्सा सैकड़ों हवाई और पानी के जहाजों को निगल चुका है. पिछले 100 सालों में 1000 से अधिक लोग यहां आने के बाद लुप्त हो चुके हैं. मीलों दूर से गुज़र रहे जहाज़ भी इस मौत के बवंडर की ओर खिंचे चले आते हैं.

इस रहस्य से कई मान्यताएं और कहानियां जुड़ी हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यहां कोई अलौकिक शक्ति है, जो जहाजों को अपनी ओर खींचती है. दूसरी ओर लोग कहते हैं कि यहां से कोई दिव्य रौशनी निकलती है, जिसका कुछ पता नहीं कि वो कहां से उत्पन्न होती है. वही रौशनी तूफान का रूप लेकर सब कुछ खींच लेती है. कई लोगों ने तो समुद्री दानव की बात भी कही है, जो ये सब कर रहा है. लेकिन लोगों की ​इन सभी मान्यताओं पर पानी फेर दिया है वैज्ञानिकों के इस दावे ने.

वैज्ञानिकों का दावा है कि ये मौसमीय घटनाओं की वजह से हो रहा है. बरमूडा ट्राइंगल के ऊपर हेक्सागनल आकार (षटकोणीय) के बादल बनते हैं, जो कि Air Bombs से मिलकर बने होते हैं. इन Air Bombs से उत्पन्न हवा से समुद्र में 45 फीट ऊंची लहरें बनती हैं.

Meteorologist Randy Cerveny ने The Mirror से बताया कि-

ये Air Bombs, Micro Bursts से मिल कर बने होते हैं. ये Micro Bursts बादलों के नीचे से निकलते हैं और फट जाते हैं. ये फट कर महासागर में टकराते हैं और विशाल आकार की लहरें बनती हैं.  शोधकर्ताओं ने बताया कि बरमूडा द्वीप के पश्चिमी सिरे पर काफी बड़े बादल देखने को मिलते हैं, करीब 20 से 55 मील तक फैले हुए. ज़्यादातर बादल सीधे होने के बजाए तितरे-बितरे होते हैं. वैज्ञानिक इसी मौसमीय घटना को बरमूडा ट्राइंगल के पीछे छिपा रहस्य मानते हैं.

व्हाट्सएप और फेसबुक हॉक्स मैसेज को आगे न बढ़ाएं, फर्जी होते हैं...

व्हाट्सएप और फेसबुक हॉक्स मैसेज को आगे न बढ़ाएं, फर्जी होते हैं...

इस फर्जी मैसेज के दूसरे लाइन में लिखा है कि यह मैसेज व्हाट्सएप की सीईओ आरोही देशमुख की तरफ से है, 'इस मैसेज को आगे नहीं भेजेंगे तो आपका अकाउंट इनवैलिड हो जाएगा और 48 घंटे के अंदर इसे डिलीट कर दिया जाएगा.' 
यह मैसेज काफी लंबा है और इसे फॉर्वर्ड करने को कहा जा रहा है. जाहिर है यह एक हॉक्स मैसेज है जिसे आप डिलीट कर दें. ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब फेसबुक और व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज वायरल होते हैं. कंपनियों ने पहले ही ऐसे मैसेज के बारे में कहा है कि इनपर ध्यान न दें और कोई भी फैसला होने पर कंपनी मैसेज के जरिए लोगों को नहीं बताती बल्कि उन्हें अपडेट दिए जाते हैं.
पहली लाइन से ये मैसेज गलत लगता है क्योंकि व्हाट्सएप के सीईओ जॉन कुम हैं. हमारी सलाह है कि ऐसा मैसेज मिलते ही आप डि‍लीट कर दें और जिसने भेजा उसे भी बता दें कि यह फर्जी मैसेज है.

रिलायंस जियो की स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं तो अपना सकते हैं ये ट्रिक्स ( with APN SETTING)

रिलायंस जियो की स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं तो अपना सकते हैं ये ट्रिक्स ( with APN SETTING)

कई बार आपके स्मार्टफोन या उसकी सेटिंग्स की वजह से भी इंटरनेट की पूरी स्पीड नहीं मिलती. चूंकि रिलायंस जियो का नेटवर्क नया है और ज्यादा समस्या आ रही है . इसलिए कुछ ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप अपनी तरफ से फुल इंटरनेट स्पीड लेने की कोशिश कर सकते हैं.
पहला तरीका
सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क सेलेक्ट करें.
इस प्रक्रिया को फौलो करने से पहले पुरानी सेटिंग्स को सेव कर लें.
- अब Access point को क्लिक करें.
- यहां Jio 4G दिखेगा, लेकिन आपको इसमें कोई बदलाव नहीं करना है
- यहां ऊपर Add दिखेगा जिसे क्लिक करना है
- इसे क्लिक करने पर आपको लिस्ट मिलेगी जिनमें दी गई जानकारियां भरनी है. सेटिंग्स सेव करके फोन रिस्टार्ट कर लें.
Name : Jio4G
APN – jionet
APN Type – Default
Proxy – Not Set
Port – Not Set
Username – Not Set
Password – Not Set
Server – www.google.com
MMSC – Not Set
MMS proxy – Not Set
MMS port – Not Set
MCC – 405
MNC – 857, 863 या 874
Authentication type – Not Set
APN Protocol – IPv4/IPv6
दूसरा तरीका 
अगर आपके स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम का प्रोसेसर है तो आप अपने 4G डिवाइस से *#*#4636#*#* डायल करें.
एक पेज खुल कर आएगा यहां आपको Information1 सेलेक्ट करना है. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
इस नए पेज के सेटिंग्स में आपको TD-SCDMA, GSM/WCDMA and LTE सेलेक्ट करना है.
तीसरा तरीका
MTK Engineering Mode
  • यह ऐप स्पीड बूस्ट कर सकता है. गूगल प्ले से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इसे ओपन करें और MTK Settings को सेलेक्ट करें.
  • अब बैंड मोड पर क्लिक करें.
  • आपने जिस स्लॉट में जियो सिम लगाया है उसे सेलेक्ट करें. अगर आपका स्मार्टफोन डुअल सिम वाला है.
  • यहां स्क्रॉल करके नीचे आएं आपको 'LTE Mode' दिखेगा.
  • सिर्फ Band 40 को छोड़कर सभी को अनचेक कर दें.
  • सेट पर क्लिक करें

Is this proof fully wireless charging is coming to future iPhones?

Is this proof fully wireless charging is coming to future iPhones?

We all raised our eyebrows when Apple removed the headphone jack from the iPhone 7, but we’d probably all be glad to see the back of charging cables.
The good news is that indeed seems to be the plan at Apple. Documents uncovered by VentureBeat show that Apple has in fact been in talks with wireless charging startup Energous for some time now.
Energous is developing WattUp, a transmitter that can send out proprietary waveforms to receivers that are able to isolate a radio frequency into a “pocket”, travelling 15 feet and charging as many as 12 devices at once.
As a smaller company putting out a public offering of stock shares, it puts out prospective information to investors giving details on what its business consists of. Part of this includes generic industry certifications, such as FCC approval. But also sitting clearly is mention of “Apple compliance testing”.

Bye-bye plugs

It’s a very specific reference to make, nestled between notes for industry-wide approval processes, suggesting that Apple is at least thinking about WattUp designs for inclusion in future products.
What’s particularly interesting is that the mentions of Apple date back as far as March 2014 in Apple materials. So it’s a feature that’s been bubbling up in the labs of Cupertino for a while now too.
Energous itself had teased that it was working with “one of the top five consumer electronics companies.”
But Energous is now downplaying the relationship. In response to the VentureBeat article, reps for Energous stated that “the SEC filing statement from 2014 blankets any future anticipated testing and is not indicative of specific partners.”
That won’t stop people speculating about wireless charging in the iPhone 8,