Showing posts with label Lifestyle. Show all posts
Showing posts with label Lifestyle. Show all posts

Inffbook क्या आप इस साइट के बारे मे जानते है ?

ये एक नई सोश्ल नेटवर्क साइट है ये कुछ महीने पहले ही चालू की गई थी अब इसमे काम चालू है , अभी ये साइट पूरी तैयार नही है पर फिर भी आप अभी इस साइट को जॉइन कर सकते है ओर अपने मोमेंट्स शेर कर सकते है ।
अभी Signup करे

http;//inffbook.com


जानें एंड्रॉयड नॉगट में क्या कुछ है खास

जानें एंड्रॉयड नॉगट में क्या कुछ है खास

Rohit : गूगल अगस्त में अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट जारी कर सकती है. उससे पहले जान लें उसकी खासियत.
1. एक स्क्रीन पर खोल सकेंगे दो एप
गूगल ने अप्रैल में नए ऑपरेटिंग सिस्टम का डेवलपर प्रिव्यू वर्जन पेश किया था. इस दौरान इसके कई नए फीचर का खुलासा हुआ था. एंड्रॉयड नॉगट में मल्टी विंडो सपोर्ट फीचर शामिल किया गया है. इसके तहत स्मार्टफोन यूजर फोन की स्क्रीन पर एक साथ दो एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं, नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट में गूगल ने इमोजी में भी बदलाव किया है.
2. कैमरा एप में सुधार
फोटो कंपोजीशन को बेहतरीन बनाने के लिए एंड्रॉयड नॉगट के कैमरा एप में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं. इसके नए कैमरा एप में 4 ग्रिड उपलब्ध कराए गए हैं. दरअसल, आईफोन में तस्वीर के बेहतर कंपोजीशन के लिए ग्रिड का इस्तेमाल किया जाता है. अब एंड्रॉयड यूजर भी इसी तरह की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मैनुअल एक्सपोजर फीचर भी शामिल किया गया है. इसके जरिए यूजर सिर्फ स्क्रीन पर टैप कर उसकी ब्राइटनेस को कम या बढ़ा सकते हैं.
3. स्क्रीन से दे सकेंगे नोटिफिकेशन का जवाब
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफिकेशन या मैसेज का जवाब देने के लिए यूजर को एप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी भी नोटिफिकेशन का जवाब यूजर सीधे स्क्रीन से ही दे सकेंगे. फोन पर हर एप के सभी नोटिफिकेशन एक साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा नोटिफिकेशन में हीरो इमेज यानी जिस व्यक्ति या एप की तस्वीर आती है, उसका आकार पहले से बड़ा हो जाएगा.
4. इंटरनेट डाटा की बचत करेगा
एंड्रॉयड नॉगट फोन में इंटरनेट डाटा की खपत को भी कम करेगा. इसमें गूगल ने नया ‘डाटा सेवर’ फीचर दिया है. इसकी मदद से यूजर पहले की अपेक्षा एप की ओर से खर्च किए जाने वाला मोबाइल डाटा अधिक नियंत्रित कर पाएंगे. फोन में एक बार डाटा सेवर मोड सक्रिय करने पर यह बैकग्राउंड डाटा को भी बंद कर देता है. अगर यूजर बैकग्राउंड में डाटा की खपत करने वाले किसी एप का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो इंटरनेट डाटा अपने आप ऑन हो जाएगा. इसके अलावा एंड्रॉयड नॉगट में नंबर ब्लॉक करने का फीचर भी उपलब्ध कराया गया है. हालांकि अभी भी एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में बदलाव कर इंटरनेट डाटा सेव किया जा सकता है.
5. बैटरी कम खर्च होगी
स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से निपटने के लिए गूगल ने रीवैम्प डोज फीचर शामिल किया है. इसके तहत फोन इस्तेमाल न होने पर बैकग्राउंड में चलने वाले एप को पूरी तरह बंद कर देगा. इससे फोन की बैटरी की खपत बिल्कुल न के बराबर हो जाएगी. एंड्रॉयड मार्शमैलो में भी कंपनी ने यह फीचर उपलब्ध कराया था लेकिन नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इसे और बेहतर बनाया गया है. इस फीचर का फायदा यह है कि अगर आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसकी बैटरी एक सप्ताह से अधिक समय तक चलेगी.

iPhones और iPads के लिए एप्पल ने जारी किया नया अपडेट

iPhones और iPads के लिए एप्पल ने जारी किया नया अपडेट

एप्पल ने मौजूदा आई.ओ.एस. डिवाईसिस के लिए नया 9.3.4 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में जरूरी सिक्योरिटी अपडेट्स को एड किया गया है जिसमें खास तौर पर मैमोरी करप्शन, पैंगू जेलब्रेक पैचिज आदि शामिल है। यह अपडेट सभी कम्पैटेबल आईफोन्स और आईपैड्स के लिए पेश किया गया है। इस अपडेट में सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है इसलिए इस नए अपडेट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 

उल्लेखनीय है कि आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए जारी किया गया आई.ओ.एस. 9 का यह आखिरी अपडेट है क्योंकि सितम्बर में कम्पनी नया आईफोन लांच करेगी जिसके साथ ही आई.ओ.एस. 10 को भी लांच किया जाएगा।

भारत में Ford Mustang की लांचिंग जल्द

भारत में Ford Mustang की लांचिंग जल्द

फोर्ड मस्टंग 13 जुलाई को भारत में लॉन्च की जाएगी। यह कार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी। इस अमेरिकन पोनी कार की डिजाइन पूरी दुनिया में मशहूर है। भारतीय कार प्रेमी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। Auto Expo 2016 से ठीक पहले Mustang को अनवील किया था अब कंपनी दुनिया भर में मशहूर अपनी इस कार को भारतीय बाजार में 13 जुलाई को पेश कर रही है। यह एक शानदार कार है जिसका इंतजार उस हर ऑटो इंथ्‍यूजियास्‍ट को है जो भारत में इसे खरीदने के इच्‍छुक हैं।

पहली फॉर्ड मस्टैंग 1965 में लॉन्च की गई थी, और उसके बाद से इस कार ने दुनियाभर में अपने प्रशंसक बनाए हैं। भारत में इस कार की कीमत 55-60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यहां यह कार सीबीयू रूट के जरिए आएगी। फॉर्ड मस्टैंग में 4 लोगों के बैठने की जगह है। मस्टैंग में इलेक्ट्रिक पावर असिस्ट स्टीयरिंग, ऐम्बियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ हेडलैम्प सिस्टम, हीटेड ऐंड पावरफॉल्डिंग मिरर्स और मेसेज सेंटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

इंजिन
फोर्ड मस्टंग में 5.0-लीटर वी8 इंजन है, जो 435 बीएचपी की जबरदस्त ताकत और 542एनएम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड सेलेक्टशिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फॉर्ड मस्टैंग में 5.0-लीटर का Ti-VCT V8 इंजन लगाया गया है। Ford Mustang दिखने में आकर्षक है और इसका लंबा हुड और छोटा रियर इसे काफी अलग लुक देते हैं। इन्हीं फीचर्स की वजह से इसे पोनी कार भी कहा जाता है।

फोर्ड मस्टंग का हुड लंबा और रियर छोटा है। इसीलिए इसे पोनी कार भी कहा जाता है। इसमें स्टाइलिश हेडलैंप, रियर डिफ्यूजर, 18-इंच मैग्नेटिक ग्लास पेंट और एल्यूमीनियम के पहिए हैं। भारत में लॉन्च होने वाली फोर्ड मस्टंग में 5.0-लीटर टीआई-वीसीट व8 इंजन है। इसकी कीमत 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

फीचर्स
फोर्ड मस्टंग में एलईडी लगा एचआईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, ड्युअल-जोन एचवीएसी सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक, ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडैप्टिव कू्रज कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, ड्युअल-फं्रट एयरबैग और नी-बैग जैसे फीचर्स हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ अडवांसट्रैक, ड्राइवर/पैसेंजर साइड इम्पैक्ट एयरबैग्स, ड्यूव फ्रंट एयरबैग्स और रियर व्यू कैमरा सिस्टम जैसे तमाम सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर्स मौजूद हैं।

17 अगस्त को Huawei लॉन्च करेगा स्मार्टफोन P9

17 अगस्त को Huawei लॉन्च करेगा स्मार्टफोन P9

Huawei का फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 भारत में 17 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का भारत में काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था. जहां तक इस फोन के फीचर्स की बात है तो इसमें डुअल लेंस कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. इस कैमरे को जर्मनी की 102 साल पुरानी कंपनी लिका के सहयोग से बनाया गया है. जो कैमरे बनाती है. Huawei का दावा है कि इस कैमरे की वजह यह नया डिवाइस बाजार में धूम मचा देगा. इतना ही नहीं यह बाकी एंड्राएड मोबाइलों से काफी अलग होगा. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है. जिसकी खासियत है कि मोनोक्रोम और कलर इमेज को अलग से कैप्चर कर सकता है. साथ ही सामान्य मोबाइल कैमरों की तुलना में ज्यादा ब्राइट तस्वीरें खींच सकता है. इसके अलावा बात करें दूसरे फीचर्स की तो इसमें 5.2एचडी का फुल डिस्प्ले लगाया गया है. मोबाइल EMUI 4.1 atop के साथ Android 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है. इसमें 3000 mAh वाली क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है.