भारत में Ford Mustang की लांचिंग जल्द


फोर्ड मस्टंग 13 जुलाई को भारत में लॉन्च की जाएगी। यह कार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी। इस अमेरिकन पोनी कार की डिजाइन पूरी दुनिया में मशहूर है। भारतीय कार प्रेमी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। Auto Expo 2016 से ठीक पहले Mustang को अनवील किया था अब कंपनी दुनिया भर में मशहूर अपनी इस कार को भारतीय बाजार में 13 जुलाई को पेश कर रही है। यह एक शानदार कार है जिसका इंतजार उस हर ऑटो इंथ्‍यूजियास्‍ट को है जो भारत में इसे खरीदने के इच्‍छुक हैं।

पहली फॉर्ड मस्टैंग 1965 में लॉन्च की गई थी, और उसके बाद से इस कार ने दुनियाभर में अपने प्रशंसक बनाए हैं। भारत में इस कार की कीमत 55-60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यहां यह कार सीबीयू रूट के जरिए आएगी। फॉर्ड मस्टैंग में 4 लोगों के बैठने की जगह है। मस्टैंग में इलेक्ट्रिक पावर असिस्ट स्टीयरिंग, ऐम्बियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ हेडलैम्प सिस्टम, हीटेड ऐंड पावरफॉल्डिंग मिरर्स और मेसेज सेंटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

इंजिन
फोर्ड मस्टंग में 5.0-लीटर वी8 इंजन है, जो 435 बीएचपी की जबरदस्त ताकत और 542एनएम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड सेलेक्टशिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फॉर्ड मस्टैंग में 5.0-लीटर का Ti-VCT V8 इंजन लगाया गया है। Ford Mustang दिखने में आकर्षक है और इसका लंबा हुड और छोटा रियर इसे काफी अलग लुक देते हैं। इन्हीं फीचर्स की वजह से इसे पोनी कार भी कहा जाता है।

फोर्ड मस्टंग का हुड लंबा और रियर छोटा है। इसीलिए इसे पोनी कार भी कहा जाता है। इसमें स्टाइलिश हेडलैंप, रियर डिफ्यूजर, 18-इंच मैग्नेटिक ग्लास पेंट और एल्यूमीनियम के पहिए हैं। भारत में लॉन्च होने वाली फोर्ड मस्टंग में 5.0-लीटर टीआई-वीसीट व8 इंजन है। इसकी कीमत 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

फीचर्स
फोर्ड मस्टंग में एलईडी लगा एचआईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, ड्युअल-जोन एचवीएसी सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक, ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडैप्टिव कू्रज कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, ड्युअल-फं्रट एयरबैग और नी-बैग जैसे फीचर्स हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ अडवांसट्रैक, ड्राइवर/पैसेंजर साइड इम्पैक्ट एयरबैग्स, ड्यूव फ्रंट एयरबैग्स और रियर व्यू कैमरा सिस्टम जैसे तमाम सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर्स मौजूद हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »