17 अगस्त को Huawei लॉन्च करेगा स्मार्टफोन P9


Huawei का फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 भारत में 17 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का भारत में काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था. जहां तक इस फोन के फीचर्स की बात है तो इसमें डुअल लेंस कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. इस कैमरे को जर्मनी की 102 साल पुरानी कंपनी लिका के सहयोग से बनाया गया है. जो कैमरे बनाती है. Huawei का दावा है कि इस कैमरे की वजह यह नया डिवाइस बाजार में धूम मचा देगा. इतना ही नहीं यह बाकी एंड्राएड मोबाइलों से काफी अलग होगा. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है. जिसकी खासियत है कि मोनोक्रोम और कलर इमेज को अलग से कैप्चर कर सकता है. साथ ही सामान्य मोबाइल कैमरों की तुलना में ज्यादा ब्राइट तस्वीरें खींच सकता है. इसके अलावा बात करें दूसरे फीचर्स की तो इसमें 5.2एचडी का फुल डिस्प्ले लगाया गया है. मोबाइल EMUI 4.1 atop के साथ Android 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है. इसमें 3000 mAh वाली क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »