इस महीने आ जाएगा एंड्रॉयड का नया वर्जन, होंगे ये बदलाव..


जल्द ही एंड्रॉयड लवर्स और यूजर्स को नया एंड्रॉयड वर्जन मिलने जा रहा है. हर साल गूगल अपने नए वर्जन की लॉन्चिंग वॉर्षिक सम्मेलन के दौरान करता था, मगर खबरों के मुताबिक इस बार सम्मेलन से पहले ही गूगल नए वर्जन को जारी कर देगा. इस नए वर्जन का नाम Android Nougat (एंड्रॉयड नॉगट) है.
हर साल एक नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का मतलब होता था नया Nexus स्मार्टफोन, मगर इस साल ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा. जानकारों की माने तो नया एंड्रॉयड 7.0 अगस्त माह में आ जाएगा. लीक से पता लगा है कि नेक्सस 5 यूजर को एंड्रॉयड अपेट नहीं मिलेगा. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि जल्द आने वाला Samsung Galaxy Note 7 नए एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा.
हालांकि आने वाले समय में लॉन्च होने वाले नेक्सस स्मार्टफोन में नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, मगर हर बार की तरह नेक्सस के साथ नए वर्जन को लॉन्च नहीं किया जाएगा. इससे पहले HTC ने भी घोषणा की थी कि कंपनी के HTC 10 , HTC One A9 और HTC One M9 स्मार्टफोन में नया एंड्रॉयड वर्जन मौजूद होगा.
टिप्सटर इवान ब्लास के मुताबिक 5 अगस्त को गूगल एंड्रॉयड नॉगट का सिक्योरिटी अपडेट के साथ ही पब्लिक वर्जन जारी करेगी. एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के कई नए फीचर के साथ आने की उम्मीद है, इसमें कई कैमरा अपग्रेड शामिल हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें ग्रिड ऑपशन और मैनुअल एक्सपोजर मोड के फिर से आ जाएंगे. नए कैमरा ऐप में पुराने स्टैंडर्ड 3×3 फ्रेम के अलावा तीन और ग्रिडलाइन विकल्प भी मिलेंगे. इसके आलावा मैनुअल एक्सपोजर फीचर से ब्राइटनेस को अपने हिसाब से कम या बढ़ा सकते हैं.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »