व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तर्ज पर फेसबुक मैसेंजर में आया यह नया फीचर, जानें क्या है खास


हाल ही में फेसबुक ने अपने मैसेंजर फीचर्स में बदलाव करते हुए फेसबुक मैसेंजर में नया फीचर एड किया हैव्हाट्सएप और टेलीग्राम के तर्ज जिसका आप भी उपयोग कर सकते है. फेसबुक द्वारा यह फीचर्स  पर लाया गया है. जिसे अब आप भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर्स का उपयोग कर सकते है. पिछेल महीने कंपनी द्वारा इसकी घोषणा भी की गयी थी.
कंपनी ने हाल ही में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर्स को चालू कर दिया है. फेसबुक ने अभी इसका बीटा वर्जन ही दिया है.  व्हाट्सएप ने भी ऐसा किया है, लेकिन फेसबुक मैसेंजर में यह सिक्योरिटी आपको सेलेक्ट करने पर मिलेगी.
आप फेसबुक मैसेंजर का यूज़ करते है तो इसके लिए आपको सेटिंग्स में एक सीक्रेट कनवर्सेशन का ऑप्शन दिखेगा. इसमें आप अपने चैट्स के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए आपके तमाम मैसेज एन्क्रिप्ट हो जाएंगे जैसे सेंडर या रिसीवर के अलावा कोई भी डिकोड नहीं कर सकता.
इस फीचर्स को पहले व्हाट्सएप और टेलीग्राम में भी लाया गया था. जिससे चैटिंग को सिक्योर किया जा सकता है. अभी इसमें और बदलाव की सम्भावना है.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »