दुनिया के टेक दिग्गजों के सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग जैसे दिग्गजों के अकाउंट हैक हुए हैं. अब नंबर है, तेजी से पॉपुलर हो रहे ऑग्मेंटेड रियलिटी मोबाइल गेम पोकेमॉन गो की पैरेंट कंपनी के सीईओ जॉन हेंक का.
मशहूर मोबाइल गेम पोकेमॉन गो की पेरेंट कंपनी नियैंटिक लैब के सीईओ जॉन हेंक का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इसके पीछे वो ही हैकर ग्रुप है जिन्होंने कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा किय है. हैक करने के बाद इस अकाउंट से लगातार कई ट्वीट किए गए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस बार 'OurMine' का नाम सामने आ रहा है. लगातार कई बार हस्तियों के ट्विटीर अकाउंट्स हैक होने के पीछे भी इनका ही नाम सामने आता है. ज्यादातर ये खुद ही हैकिंग की जिम्मेदारी लेते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है.
एक ट्वीट में लिखा गया है, ' उनका पासवर्ड 'nopass' है जो काफी आसान है'. इस तथाकथित हैकर ग्रुप 'OurMine' टीम ने इस बार भी वो ट्वीट किए हैं जो दूसरे अकाउंट हैक करने पर करते हैं. ट्वीट में है, 'हमने सिक्योरिटी टेस्टिंग के मकसद सहैक किया है. सिक्योरिटी अपग्रेड करने के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करें'