OMG! पोकेमॉन पकड़ने के लिए लगाई 5,000 फीट से छलांग


नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। पोकेमॉन गो गेम का बुखार लोगों के सर पर चढ़ता ही जा रहा है। कभी लोग गाड़ी चलाते हुए पोकेमॉन पकड़ते हैं जिस कारण ऐक्सीडेंट हो जाता है तो कभी बिना वीजा के बार्डर पार चले जाते हैं।
यहां तक की नेल आर्ट में #pokemonnails नाम से नाखून पर पोकेमॉन पेंट करने का ट्रेंड आ गया है। भारत में भी एक कंपनी ने पोकेमॉन पकड़ने की नौकरी निकाली है।
हाल ही में एक खबर आई है कि एक आदमी ने पोकेमॉन पकड़ने के लिए 5,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी है जिसके बाद उसे पोकेमॉन तो नहीं बस निराशा ही हाथ लगी।
दरअसल, एक स्काईडाईवर ने 5,000 फीट पर जा कर प्लेन से छलांग लगाई। उसने यह पोकेमॉन पकड़ने के लिए किया। उसने प्लेन से कूदते ही जेब से फोन निकाल कर पोकेमॉन पकड़ने की कोशिश तो की लेकिन उसे पोकेमॉन नहीं मिला। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पोकेमॉन गेम इतनी ऊंचाई पर नहीं चलता।
आप भी देखिए पोकेमॉन की दिवानगी से भरा यह वीडियो।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »