भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की नई फ़िल्म 'कबाली' के लीक होने की खबर से कई लोगों का दिल टूट गया है. फ़िल्ममेकर्स लगातार दर्शकों से ये अपील करते दिख रहे हैं कि 'प्लीज़ इसका Pirated Version ना देखें'. इन सबसे हटके बंगलूरु और चेन्नई की कुछ कंपनियों ने अपने फेवरेट सुपरस्टार रजनीकांत के लिए कुछ खास प्लान करके रखा है.
मूवी लीक होने की खबर के बाद भी आपको ये जान कर बहुत हैरानी होगी कि US में फ़िल्म 'कबाली' के सारे टिकट्स दो ही घंटों में बिक गए. यहां फ़िल्म लगभग 400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली है. यही जादू है थलैवा का. रजनीकांत को इसलिए ही शायद सारे एक्टर्स से ऊपर माना जाता है. इतना ही नहीं, हमारे पास एक खबर और भी है, जिसे पढ़कर आप भी रजनीकांत के Stardom और Fame का लोहा मानने लगेंगे.
क्या आप जानते हैं कि बंगलूरु और चेन्नई की कंपनियों ने 22 जुलाई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है. उनको भी पता है कि उस दिन उनके एम्प्लाइज किसी ना किसी बहाने से ऑफिस न आकर 'कबाली' देखने जाएंगे. कई कंपनियों के HR डिपार्टमेंट को एम्प्लाइज के मेल्स आने शुरू हो चुके हैं. इतना ही नहीं, कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को मुफ्त टिकट्स भी बांट रही हैं, ताकि वो लोग Pirated Version ना देखें.
हम दिखाते हैं आपको कुछ कंपनियों के नोटिस, जिनको देख कर आपको ये विश्वास हो जायेगा कि रजनीकांत से Powerful कोई नहीं.
— SG Suryah (@SuryahSG) July 19, 2016
— SG Suryah (@SuryahSG) July 17, 2016
तो ये है, रजनीकांत का पॉवर. इसलिए अगर किसी को ऐसा लगता है कि वो रजनीकांत की फ़िल्म लीक करके उनका नुकसान कर देगा, तो Mind It.
Share this
Related Posts
’बागी’ के सीक्वल में कौन ? जैकलीन या कृति मुंबई। फिल्म ’बागी’ का सीक्वल तो अनाउंस हो चुका पर अभी तक फिल्म की कास्टिंग डिसाइड नही हुई हैं। सूत्रों के म
सोनाक्षी सिन्हा कथित ब्वॉयफ्रेंड बंटी के साथ फिर पकड़ी गईं, ये रहा सबूत..! नई दिल्ली (जेएनएन)। सोनाक्षी सिन्हा इस बात को लाख मना करें कि बंटी सजदेह के साथ उनका कोई रिलेशन नहीं है। लेकिन तस
'Bambukat' collection affected by "Rustom," "Mohenjo Daro" at overseas box office in 3rd weekend The two-week-old Punjabi movie "Bambukat" witnessed a steep decline at the overseas box office in the third weekend a
रणदीप हुड्डा का ये अवतार देख हैरत में पड़ जाएंगे आप