भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की नई फ़िल्म 'कबाली' के लीक होने की खबर से कई लोगों का दिल टूट गया है. फ़िल्ममेकर्स लगातार दर्शकों से ये अपील करते दिख रहे हैं कि 'प्लीज़ इसका Pirated Version ना देखें'. इन सबसे हटके बंगलूरु और चेन्नई की कुछ कंपनियों ने अपने फेवरेट सुपरस्टार रजनीकांत के लिए कुछ खास प्लान करके रखा है.
मूवी लीक होने की खबर के बाद भी आपको ये जान कर बहुत हैरानी होगी कि US में फ़िल्म 'कबाली' के सारे टिकट्स दो ही घंटों में बिक गए. यहां फ़िल्म लगभग 400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली है. यही जादू है थलैवा का. रजनीकांत को इसलिए ही शायद सारे एक्टर्स से ऊपर माना जाता है. इतना ही नहीं, हमारे पास एक खबर और भी है, जिसे पढ़कर आप भी रजनीकांत के Stardom और Fame का लोहा मानने लगेंगे.
क्या आप जानते हैं कि बंगलूरु और चेन्नई की कंपनियों ने 22 जुलाई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है. उनको भी पता है कि उस दिन उनके एम्प्लाइज किसी ना किसी बहाने से ऑफिस न आकर 'कबाली' देखने जाएंगे. कई कंपनियों के HR डिपार्टमेंट को एम्प्लाइज के मेल्स आने शुरू हो चुके हैं. इतना ही नहीं, कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को मुफ्त टिकट्स भी बांट रही हैं, ताकि वो लोग Pirated Version ना देखें.
हम दिखाते हैं आपको कुछ कंपनियों के नोटिस, जिनको देख कर आपको ये विश्वास हो जायेगा कि रजनीकांत से Powerful कोई नहीं.
— SG Suryah (@SuryahSG) July 19, 2016
— SG Suryah (@SuryahSG) July 17, 2016
तो ये है, रजनीकांत का पॉवर. इसलिए अगर किसी को ऐसा लगता है कि वो रजनीकांत की फ़िल्म लीक करके उनका नुकसान कर देगा, तो Mind It.
Share this
Related Posts
Meet Chinese Actress Zhu Zhu, Who's All Set To Make Her Debut With Salman Khan In 'Tubelight' Salman Khan has started shooting for Kabir Khan’s Tubelight and just a few months ago, there were reports t
अपने ऊपर बनी फिल्म का ट्रेलर लॉच करेंगे धोनी टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बायोपिक ‘एम.एस.धौनी ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ के ट्रेलर को तीन शहरों मे
20 Most WTF Bhojpuri Movie Titles That Will Leave You On The Floor Laughing Over the years, Bhojpuri cinema has grown to be really popular, even in regions where the language is not wid
प्रियंका चोपड़ा ने कहा- मुझे ढेर सारे बच्चे पैदा करने हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जो की हमें अभी हाल फ़िलहाल बॉलीवुड के साथ ही सा