देसी भाषाओं में भी बना सकेंगे ईमेल आईडी

देसी भाषाओं में भी बना सकेंगे ईमेल आईडी

क्या आपने कभी अपना ईमेल एड्रेस हिंदी में फालतू@जीमेल.कॉम रखने के बारे में सोचा है? अगर भारत सरकार की योजना कामयाब रहती है, तो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और रेडिफ जैसी अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियां आपकी पसंद के हिसाब से आपको देसी भाषा में ईमेल एड्रेस दे सकती हैं.
सरकार ने पिछले महीने बुलाई गई बैठक में ईमेल सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा कि वे स्थानीय भाषाओं खासतौर पर हिंदी में ईमेल एड्रेस मुहैया कराने की शुरुआत करें. दरअसल, सरकार को लगता है कि जब देश में इंटरनेट अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रहा है, तो स्थानीय भाषाओं से जुड़ा कॉन्टेंट और टूल होना जरूरी है.
इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी मिनिस्ट्री में जॉइंट सेक्रटरी राजीव बंसल ने बताया, 'अगले कुछ साल में 2,50,000 ग्राम पंचायतों को भारत नेट प्रॉजेक्ट से जोड़ा जाएगा, लेकिन जब लोगों तक इंटरनेट पहुंचेगा, तो वे क्या करेंगे? देश में कितने लोग वास्तव में अंग्रेजी पढ़ या टाइप कर सकते हैं?'
मीटिंग में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और रेडिफ जैसी फर्मों के एग्जिक्युटिव्स शामिल हुए. उनकी राय थी कि देवनागरी जैसे बाकी भाषाओं की लिपि में ईमेल एड्रेस मुमकिन है. हालांकि, सरकार को इसे अनिवार्य बनाने के बजाय इंडस्ट्री को इस मामले में अपनी तरफ से पहल करने देना चाहिए.
रेडिफ के चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर वेंकी निश्तला ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के बाकी अफसरों को हिंदी ईमेल एड्रेस के जरिये मेल भेजने से कौन रोक रहा है?' माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि इसके ऑफर इंटरनेट एक्सफ्लोरर 11 का हालिया वर्जन इंटरनैशनल ईमेल एड्रेस को सपॉर्ट करता है, वहीं जीमेल ने वैसे ईमेल एड्रेस की पहचान शुरू कर दी है, जिसमें चाइनीज या देवनागरी जैसे गैर-लैटिन कैरक्टर भी हों.
माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिये बताया कि वह उस सॉल्यूशन को डिवेलप करने को लेकर प्रतिबद्ध है, जिससे स्थानीय भाषाओं के इस्तेमाल की मदद से आर्थिक मौके और आईटी स्किल बनते हों. प्रवक्ता ने कहा, 'इंटरनेट एक्सप्लोरर 11, माइक्रोसॉफ्ट एज और एमएस आउटलुक 2016 के मौजूदा वर्जन सभी हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं को सपॉर्ट करते हैं.'
रेडिफ के सीईओ अजीत बालाकृष्णन ने कहा, 'स्थानीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस अच्छी बात है, लेकिन सरकार को पहले इंटरनेट की कीमत कम करनी चाहिए, ताकि यह अधिक लोगों तक पहुंचे.'एक और एग्जिक्युटिव ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि प्रेशर पड़ने पर टेक कंपनियां इस तरह के सॉल्यूंशस को अमल में ला सकती हैं, लेकिन सबसे पहले सरकार को ही हिंदी में ईमेल आईडी को बढ़ावा देकर पहल करनी चाहिए.

ये हैं इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के सबसे आसान तरीके

ये हैं इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के सबसे आसान तरीके

इंटरनेट की मदद से आप दुनिया भर से जरूरी जानकारी, फाइल्स और सॉफ्टवेयर आदि डाउनलोड करते हैं, लेकिन भारत में इंटरनेट स्पीड स्लो होना एक बड़ी समस्या बन कर सामने आ रही है। मोबाइल इंटरनेट हो या ब्रॉडबैंड यूजर्स इस बात से परेशान रहते हैं कि इंटरनेट स्पीड कितनी मिल रही है, क्योंकि कई बार कंपनियां दावा तो ज्यादा स्पीड का करती हैं लेकिन जब आप कोई भी वीडियो प्ले करते हैं तो वह सही तरीके से स्ट्रीम नहीं होती।

आज हम आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने का सबसे आसान तरीका बताने जे रहे हैं जिसके जरिए आप कंपनियों को स्पीड कम देने का चैलेंज भी कर सकते हैं।
स्पीड चेक करने के लिए आपको इन साइट्स को ओपन करना होगा -
fast By netflix -  
इस स्पीड टेस्ट मॉनिटर वेबसाइट को हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने ग्लोबली लांच किया है। टेस्ट के लिए आपको इंटरनेट ब्राउजर में fast.com लिखना है जिससे यह वेबसाइट ओपन होगी और स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा। इससे चंद सेकेंड्स में आपको मिल रही नेटवर्क स्पीड का पता लग जाएगा।
Speedtest -
इस वेबसाइट का यूजर इंटरफेस काफी दिलचस्प है। इसमें इंटरनेट की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के साथ पिंग का भी पता चलता है। इसके अलावा speedtest.net में आपको इंटरनेट सर्विस प्रावाइडर का नाम और उसका IP एड्रेस भी दिखेगा जिससे आपको नेटवर्क प्रोवाइडर के बारे में और जानकारी मिलेगी। इसमें टेस्ट की हुई स्पीड को आप सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

सोनाक्षी सिन्‍हा कथित ब्‍वॉयफ्रेंड बंटी के साथ फिर पकड़ी गईं, ये रहा सबूत..!

सोनाक्षी सिन्‍हा कथित ब्‍वॉयफ्रेंड बंटी के साथ फिर पकड़ी गईं, ये रहा सबूत..!

नई दिल्ली (जेएनएन)। सोनाक्षी सिन्हा इस बात को लाख मना करें कि बंटी सजदेह के साथ उनका कोई रिलेशन नहीं है। लेकिन तस्वीरें सब बयां कर देती हैं। पिछली रात भी सोनाक्षी को बंटी के साथ रेस्तरां में ऐसी हालत में देखा गया कि पूरी कहानी खुद-ब-खुद समझ में आ गई। हालांकि हो सकता है कि सोनाक्षी इस फोटो पर भी कोई नई कहानी लोगों को सुना दें।
पिछले काफी समय से यह सुनने को मिल रहा है कि सोनाक्षी एक बार फिर बंटी के करीब आ रही हैं। लेकिन सोनाक्षी इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। पिछले दिनों बंटी ने सोनाक्षी को अपनी मम्मी की बर्थडे पार्टी में बुलाया था, जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी। इस पार्टी में पूरी रात सोनाक्षी ने अपने कुछ दोस्तों और बंटी के साथ खूब मस्ती की थी।

A photo posted by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on 
अब एक बार फिर सोनाक्षी को बंटी के साथ एक रेस्तरां में देखा गया। संजय कपूर की पत्नी माहीप ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस फोटो में सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी), संजय कपूर, माहीप कपूर और उनके कुछ अन्य दोस्त दिख रहेे हैंं। ये सब बांद्रा (वेस्ट) के एक रेस्तरां में डिनर के लिए पहुंचे हैं। इस फोटो में सबसे इंट्रेस्टिंग बात है, सोनाक्षी और बंटी। ये दोनों भी फोटो दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सोनाक्षी ने बंटी के कंधे पर सिर रखा हुआ है। इस फोटो को देख आप इन दोनों के बीच का रिश्ता साफ बयां कर रहा है।

ये सब लोग लगभग रात 1 बजे रेस्तरां से बाहर निकले। हालांकि बंटी यहां नजर नहीं आए। सोनाक्षी की फोटो जब मीडिया ने लेनी चाहिए, तो उन्होंने गाड़ी में अपने मुंह को कुशन से छिपा लिया। इसका मतलब साफ है कि सोनाक्षी सिन्हा नहीं चाहती थी कि लोगों को पता चले कि वो इस डिनर पार्टी में शामिल हुईं। लेकिन माहीप ने सोनाक्षी का ये सीक्रेट जगजाहिर कर दिया।

अब रिलायंस लाया जियोलिंक वाइ-फाइ राउटर, मिलेगा अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट

अब रिलायंस लाया जियोलिंक वाइ-फाइ राउटर, मिलेगा अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट

रिलायंस जियो जल्द ही अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस शुरु करने जा रहा है, इसके लिए कंपनी ने 4जी वाइ-फाई जियोलिंक लांच करने की बात कही है. रिलायंस जियो स्मार्टफोन के साथ आने वाले 90 दिनों के फ्री अनलिमिटेड कॉल्स जैसा ही प्लान जियोलिंक का भी है. जियोलिंक राऊटर सेटअप में CPE डिवाइस आपके घर की छत पर इंस्टॉल किया जाएगा.

अबोहर में भी पोकेमॉन गो की दिवानगी का असर

अबोहर में भी पोकेमॉन गो की दिवानगी का असर

अबोहर : कभी वह बचपन भी था जब बच्चे गिल्ली डंडा, लुकाछिपी, खो-खो, कंचे आदि खूब खेलते थे। फिर वह जमाना भी आया जब गली मोहल्लों में वीडियो गेम की दुकानें खुल गई और बच्चे अपना अधिकांश समय इन वीडियो गेम की दुकानों में बिताने लगे। कुछ समय और बीता तो कंप्यूटर व लेपटॉप आ गए और बच्चे इन पर व्यस्त हो गए लेकिन आज का बचपन स्मार्टफोन के बीच पल रहा है और स्मार्टफोन के साथ खेली जाने वाली सबसे चर्चित गेम 'पोकेमॉन गो' का दीवाना बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली इस नए गेम 'पोकेमॉन गो' का दीवानापन अबोहर जैसे छोटे शहर में भी इस कद्र बढ़ रहा है कि बच्चे व युवा इसी में व्यस्त दिखाई देने लगे हैं।
अबोहर के 16 वर्षीय युवक सचिन ने गेम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जब उसने इस गेम के बारे में सुना तो उसने समझना और खेलना चाहा और एक ही दिन में उसने इसे सीख भी लिया, यह इसकी दीवानगी का सबसे बड़ा प्रमाण है। करण, विनय, जसबीर ने कहा कि तीन चार लोग इसे मिलकर भी खेलते हैं और टाइम पास करने के लिए उधर-उधर भटकने की बजाए गेम में व्यस्त रहते हैं। मानव ने कहा कि अब तो जो युवा इस गेम के बारे में नहीं जानता, उसे आउट डेटेड ही माना जाता है।
क्या है यह गेम
इस गेम में पोकेमॉन फोन में इतराते, इठलाते अपने पीछे दौड़ाते हैं। इंटरनेट व जीपीएस की मदद से खेली जाने वाली इस गेम में मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है और फोन को कहीं पर प्वाइंट करने पर वर्चुअल पोकेमॉन दिखाई देता है जिसे पकड़ने के लिए होड़ लग जाती है। पोकेमॉन पा कर खिलाड़ी को ग्रेड व प्वाइंट्स मिलते हैं। यहां इसे यूसी ब्राउजर से डाउनलोड करके खेला जा रहा है। यह गेम स्मार्टफोन के जीपीएस से आपकी लोकेशन का पता लगा लेता है और उसके बाद स्क्रीन पर ठीक उसी जगह का नक्शा बनता है, जहां पर आप होते हो। अब जैसे जैसे आप जगह बदलोगे, स्क्रीन भी आगे पीछे होती जाती है और उसी जगह का नक्शा आता जाता है। बस उसी जगह से पोकेमॉन को ढूंढ़ना होता है, जहां पोकेमान नजर आए, मोबाइल वाइब्रेट करने लगता है और मोबाइल का कैमरा पोकेमॉन दिखा देता है। अब झट से इस पोकेमॉन को पकड़ना होता है, इसके लिए मोबाइल फोन के स्क्रीन पर एक बाल नजर आती है, इस बॉल को पोकेमॉन की तरफ उछालना होता है, यदि निशाना स्टीक रहा तो पोकेमॉन आपका हुआ।

PHOTOS: कोई पिकनिक स्पॉट नहीं, ये है Google का नया ऑफिस - DAINIK BHASKAR

PHOTOS: कोई पिकनिक स्पॉट नहीं, ये है Google का नया ऑफिस - DAINIK BHASKAR

गैजेट डेस्क। गूगल अपना नया हेडक्वार्टर बनवा रही है। ये हेडक्वार्टर ऑफिस से ज्यादा टेंट सिटी जैसा लगता है। इसे Heatherwick स्टूडियो के फाउंडर थॉमस एलेग्जेंडर डिजाइन कर रहे हैं। थॉमस ने गूगल के लिए 2.2 मिलियन स्क्वायर फिट की एरिया में हेडक्वार्टर का स्ट्रक्चर बनाया था, लेकिन अब उन्हें इसे कम कम एरिया में ही समेटना पड़ रहा है। आखिर क्या है इसकी वजह...

- दरअसल, गूगल अपना नया हेडक्वार्टर 2.2 मिलियन स्क्वायरफिट की एरिया में बनवाना चाहती थी। 
- लगभग एक साल पहले गूगल और लिंक्ड इन दोनों टेक कंपनियों ने अपने नए ऑफिस का प्लान सिटी प्लानिंग डिपार्टमेंट में अप्रूवल के लिए सबमिट किया था।
- सिटी काउंसिल ने इस 2.2 मिलियन स्क्वायर फिट जगह में से ज्यादा जगह लिंक्ड इन को देने का फैसला किया है।  
- जगह न मिलने के कारण कंपनी को अपने प्लान को रिडिजाइन करके इसे पहले से छोटा बनाना पड़ रहा है।  

कैसा होगा गूगल का नया ऑफिस- 
- गूगल का ये नया ऑफिस 2.2 मिलियन स्क्वायर फिट की जगह 6 लाख स्क्वायर फिट में फैला होगा।
- इसमें से 45 हजार स्वायर फिट में ऑफिस का इंटीरियर होगा।
- 18, 500  स्वायर फिट में कर्मचारियों के लिए गार्डन और पब्लिक रूट बनाया जाएगा।
- 1200 स्वायर फिट का पार्किंग स्पेस होगा।
- 660 स्वायर फिट में लॉन्ग टर्म बाइक पार्किंग, 440 स्वायर फिट में शॉर्ट टर्म बाइक पार्किंग और 400 स्वायर फिट में शेयर्ड बाइक पार्किंग होगी।
- गूगल ने अपने इस ऑफिस में कर्मचारियों के आराम का खास ध्यान रखा है।
- कैंटीन से लेकर स्लिपिंग रूम, गोल्फ कोर्ट, प्ले ग्राउंड स्विमिंग पूल, जिम और साइकिलिंग के लिए अच्छा खासा स्पेस अलॉट किया है।

इस देश में लड़कियां जबरन बनाती हैं शारीरिक संबध

इस देश में लड़कियां जबरन बनाती हैं शारीरिक संबध

यदि आपको यह बताया जाए कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां लड़कियां लड़कियों की छेड़ती हैं, तो शायद आपको यकीन न हो। लेकिन यह सच है।
यह भी पढ़े : लडकियों के अंर्तवस्त्रों से पता लगता है हमबिस्तर बनने की इच्छा...
दुनियाभर में हर जगह लड़कियों के छेड़े जाने और उनके साथ जबरन संबंध बनाने की खबरें आती हैं। मगर यहां मामला इसके उलटा ही है। नाइजर में तो ऐसा ही होता है। यहां तुआरेग जनजाति की लड़कियां लड़कों को छेड़ती हैं। वे खुलेआम घूमती हैं और लड़के पर्दे में रहते हैं। वह लड़कों के साथ जबरन सेक्सछ करती हैं।
जानकारी के अनुसार महिलाएं शादी के बाद भी किसी से भी संबंध बनाने के लिए आजाद होती हैं। तुआरेग जनजाति की महिलाएं किसी भी व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं। कोई भी काम कर सकती हैं और कभी भी तलाक ले सकती हैं।
यह भी पढ़े : रोजाना शारीरिक संबंध बनाने से होते है ये चार फायदे...
यानी इस मातृसत्तात्मकक समाज में महिलाओं की स्थिति सुदृढ़ है और पुरुषों को काम करने के लिए भी उनकी इजाजत लेनी पड़ती है। शादी से पहले भी महिला के किसी के भी साथ संबंध बना सकती है। यहां लड़का शादी के बाद लड़की के घर आता है।

मरने के बाद इस तरह बनते है भूत...

मरने के बाद इस तरह बनते है भूत...

नई दिल्ली। जो व्यक्ति भूखा, प्यासा, संभोग सुख से विरक्त, राग, क्रोध, द्वेष, लोभ, वासना आदि इच्छाएं और भावनाएं लेकर मरता है, वह अवश्य ही वह भूत बनकर भटकता है। और जो व्यक्ति दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या आदि से मरता है वह भी भू‍त बनकर भटकता है। इसके अलावा जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में मन, वचन और कर्म से खूब हिंसा की है, वह भी भूत बनकर भटकता है। अंत में यह भी कि जो आत्मा ज्यादा स्मृतिवान या ध्यानी है, उसे ही अपने मरने का ज्ञान होता है और वही भूत बनती है।
इसके अलावा जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में मन, वचन और कर्म से खूब हिंसा की है वह भी भूत बनकर भटकता है। अंत में यह भी कि जो आत्मा ज्यादा स्मृतिवान या ध्यानी है उसे ही अपने मरने का ज्ञान होता है और वही भूत बनती है। गरूड़ पुराण के अनुसार ऐसे व्यक्तियों की आत्मा को तृप्त करने के लिए श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। जो लोग अपने स्वजनों और पितरों का श्राद्ध और तर्पण नहीं करते, वे उन अतृप्त आत्माओं द्वारा परेशान होते हैं।

जरा संभलकर, डिलीट करने के बाद भी डिलीट नहीं होती व्हाट्सएप चैट

जरा संभलकर, डिलीट करने के बाद भी डिलीट नहीं होती व्हाट्सएप चैट

नई दिल्ली। सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को आजकल प्रत्येक इंटरनेट यूजर इस्तेमाल करता है। लोग इस एप का मैसेज, वीडियो, फोटो, वॉयस मैसेज अथवा अन्य कई तरह की पर्सनल सामग्री एक दूसरे को भेजने के काम में लेते हैं। लेकिन अब इस एप के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल व्हाट्सएप मैसेज डिलीट करने के बाद भी डिलीट नहीं होते हैं। जी हां, Whatsapp आपके मैसेजेज दो महीने तक सेव करके रखता है, जिसके उन्हें जरूरत के समय इस्तेमाल किया जा सके।
यूजर को नहीं दिखता डिलीट डेटाआईओएस रिसर्चर जोनाथन डिजायरस्की के मुताबिक व्हाट्सएप यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखता है, लेकिन लोग इस बात को समझ नहीं पाते। जोनाथन ने कई स्टोरेज डिस्क की पूरी जांच के बाद बताया कि फॉरेंसिक तरीके से व्हाट्सएप पूरे चैट की कई कॉपियां बना देता है। ये हिडन कॉपियां यूजर्स को दिखाई नहीं देती।
रिकवर किया जा सकता है डेटाजोनाथन के मुताबिक व्हाट्सएप पर डिलीट किए जा चुके डेटा में से कुछ डेटा रिमोट कंट्रोल के जरिए रिकवर भी किया जा सकता है। ऐसे मामलों में जिसमें हम अपने फोन का सारा डिलीट डिलीट कर देते हैं। उसमें भी कुछ एप्स की मदद से सारा डेटा बहुत ही आसानी से रिकवर हो जाता है।

100 करोड़ से ज्यादा यूजर्सइसी तरह से फेसबुक एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के माध्यम के लिए सिग्नल प्रोटोकॉल टूल का इस्तेमाल करता है। साथ ही जो चैटिंग आईक्लॉउड जैसे स्टोरेज में रखी रहती है उसे कोर्ट के नोटिस के बाद फिर से हासिल किया जा सकता है। बता दें कि व्हाट्सएप के दुनिया भर में 100 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं।

झलक दिखला जा कि ओपनिंग में जेक्लीन और मनीष ने कुछ तरह से की मस्ती : PHOTO

झलक दिखला जा कि ओपनिंग में जेक्लीन और मनीष ने कुछ तरह से की मस्ती : PHOTO

मुंबई: टी.वी. रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' वापस से आपके टी.वी. स्क्रीन पर लौट रहा है। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी यह शो खूब चलेगा हम आपको बता दे कि इस सीजन में भी मनीष पॉल इस शो के होस्ट हैं।
शो की ओपनिंग पर मनीष ने एक्ट्रैस जैकलिन फर्नांडिस के साथ जम कर धमा-चौकड़ी की है।
बता दें कि 'झलक...' के सेट पर जैकलीन और मनीष ने काफी मस्ती की। जिस की कुछ तस्वीरें भी सामने अाई है। साथ दोनों अपने ही डांसिंग स्टाइल में डांस करते हुए नजर आए। इन तस्वीरों को देखकर आप भी हो जायेंगे मस्त।


इसे कहते हैं डायनामाइट धमाका…गायब है कई अभिनेत्रियों की नींद

इसे कहते हैं डायनामाइट धमाका…गायब है कई अभिनेत्रियों की नींद

मुंबई. सनी लियोन के बाद अब एक और पोर्न स्टार बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही है. हम बात कर रहे हैं ग्रीक-भारतीय मूल की एडल्ट स्टार शांति डायनामाइट जो पिछले काफी समय से बॉलीवुड में आने की जद्दोजहद में जुटी है. इसी जद्दोजहद के चलते लोगों में अपनी जगह बनाने के लिए वर्ल्ड म्यूजिक डे पर उन्होंने अपना एक वीडियो रिलीज किया था. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.हालांकि उन्हें अभी तक जगह नहीं मिल सकी हैं.
शांति डायनामाइट के एक वीडियो में वह डांस करते दिखाई दे रही थी. इस वीडियो में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स भी किये थे. वीसेक्सी और हॉट डायनामाइट के बॉलीवुड में एंट्री की खबर में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों का चैन सूकून छिन गया है. ख़ासकर उन अभिनेत्रियों का जो अपने बोल्ड अंदाज के दम ही बॉलीवुड में टिकी हैं.
एक वेबसाइट के अनुसार, शांति के प्रवक्ता का कहना है कि यह एडल्ट स्टार पूरी तरह से बॉलीवुड में सक्रिय होने की कोशिश में हैं और ट्रांस-डांस वीडियो फिल्म निर्माताओं को शांति के साथ काम करने के लिए आकर्षित करेगा.
इसके पहले भी शांति की दो फ़िल्में आने की घोषणा हुई थी. लेकिन इस घोषणा के बावजूद भी उन्हें बॉलीवुड में जगह नहीं मिल सकी. अब शांति ने अपने फैन्स को आकर्षित करने के लिए डांस वीडियो बनाकर रिलीज किया है.
बताया जा रहा है कि कमबैक के लिए बनाए गए डांस वीडियो से पहले शांति डाइनामाइट ने अपना मेक-ओवर कराया है, जिससे वह पहले से अधिक खूबसूरत दिख सकें. शांति के पिता ग्रीक और मां पंजाबी मूल की हैं.
बताया जा रहा है कि कमबैक के लिए बनाए गए डांस वीडियो से पहले शांति डाइनामाइट ने अपना मेक-ओवर कराया है, जिससे वह पहले से अधिक खूबसूरत दिख सकें. शांति के पिता ग्रीक और मां पंजाबी मूल की हैं.

फिल्म प्रोमोशन के बहाने भाषा का मजाक

फिल्म प्रोमोशन के बहाने भाषा का मजाक

भाषा का मज़ाक तो न उडाओ कपिल साहब!
टीवी और कॉमेडी का चर्चित चेहरा कपिल शर्मा और एक ऐसा नाम जिसे आजकल शायद हर घर में जाना पहचाना जा रहा है। कुछ समय पहले ही साहब एक मोबाइल कंपनी के एड में हिंदी के प्रचार प्रसार के बहाने इसकी ब्रांडिंग करते नज़र आये थे जिसका काफी हो हल्ला हुआ था लेकिन 16 जुलाई को अपने कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ में ग्रेट ग्रैंड मस्ती के अभिनेताओं के साथ खुद ही हिंदी का मज़ाक उड़ाते नज़र आये।
दरअसल, ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म का प्रमोशन करने के लिये उसके कलाकार रितेश देशमुख, विवेक ओबराॅय और आफताब शिवदसानी कपिल शर्मा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत में एक गाने के बोल के बाद क, ख, ग सुनाने की बात आई तो पहले तो सबने ऐसे मुंह बनाया कि जैसे विदेशी नागरिकों से हिंदी शब्दों के अर्थ पूछ लिये गये हों या क्या कुछ सुनाने को कह दिया गया। फिर उसके बाद एक कलाकार ने कहा, “क, ख, ग, A, B, C”।
इसके बाद आडियंस के बीच से एक महाश्य खड़े हुये और उन्होंने भी हिंदी की खूब टांग तोड़ी। खूब हंसी मज़ाक होने के बाद एक महिला ने क, ख, ग सुनाये। जब महिला ऐसा कर रही थीं, तो उस समय कपिल खुद अभिनेताओं के साथ नाचने लगे। माहाैल इस तरह का बना दिया गया जैसे भाषा का मज़ाक नहीं, बल्कि मखौल उड़ाया जा रहा हो। महिला ने बताया कि वह कानपुर की रहने वाली हैं।
रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं तो विवेक सुरेश ओबरॉय के पुत्र हैं। दोनों को ही हिंदी सिनेमा ने पहचान दिलाई है। हालांकि रितेश मराठी फिल्मों में भी अभिनय करते हैं।
मेरी बस एक गुज़ारिश है कि फिल्म प्रमोशन ठीक है, लेकिन इस बहाने भाषा का मज़ाक उड़ाना उचित नहीं है और वो भी उस भाषा का जिसके सिनेमा ने आपको इस मुक़ाम पर पहुंचाया हो। हिंदी दर्शकों के पैसे से ही सिनेमा हॉल में ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्में भी हिट हो जा रही हैं और ऐसे में भाषा का सीधा मज़ाक उड़ाना मुझे तो गलत लगा, बाकी प्रमोशन, पैसे और सिनेमा में शायद सब चलता हो।

जानें, दूसरे दिन कैसा रही ढिशूम की कमाई

जानें, दूसरे दिन कैसा रही ढिशूम की कमाई

मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत ढिशूम बॉक्स ऑफिस पर शानदार व्यवसाय कर रही है। 3000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई ढिशूम ने पहले दिन सिनेमाघरों की क्षमता के मुताबिक सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। फिर भी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.05 करोड से ज्यादा का कारोबार किया। फिल्म को पहले दिन दर्शकों व समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। एक्शन और कॉमेडी बेस्ड इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 12.02 करोड का कारोबार किया। इस तरह दो दिन में ढिशूम ने 23.07 करोड का व्यवसाय करने में सफलता प्राप्त की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, ढिशूम पहला दिन 11.05 करोड, दूसरा दिन 12.02 करोड, कुल 23.07 करोड, ओपनिंग वीकेंड टाइगेट लगभग 36 करोड। सप्ताहांत के दिन मुश्किल भरे।

हालांकि ढिशूम की सफलता के पक्ष में कई बातें हैं, जो इसे बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्म बना सकती हैं। पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो ‘ढिशूम’ का स्थान इस वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्मों में छठे नंबर पर है। पहले नंबर पर सुल्तान (36.54 करोड़ रुपये), दूसरे पर फैन (19.20 करोड़ रुपये), तीसरे पर हाउसफुल 3 (15.21 करोड़ रुपये), चौथे पर एअरलिफ्ट (12.35 करोड़ रुपये) और पांचवें पर बागी (11.94 करोड़ रुपये) है। कुल 65 करोड की लागत में बनी इस फिल्म ने 35 करोड रुपये सैटेलाइट अधिकारों के जरिए पहले ही कमा लिए हैं। शेष बचे 30 करोड की लागत यह फिल्म प्रथम तीन दिन में वसूल कर लेगी। शनिवार और रविवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी। इस तरह से तीन दिन में फिल्म 36 करोड का व्यवसाय करने के साथ ही मुनाफे का सौदा साबित होगी।

फिल्म दर्शकों को पसन्द आ रही है। इस एक्शन एडवेंचर में ‘समय’ की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म को देखने पर पता चलता है कि एक प्रसिद्ध क्रिकेटर का अपहरण हो गया है और उसे रिहा कराने के लिए पुलिस के दो जाबांज सिपाहियों के पास सिर्फ 36 घंटे का समय है। इन 36 घंटों को रोहित ने घड़ी की सुई को दिखाते हुए फिल्माया है। बेहद तेज गति से फिल्माई गई यह फिल्म अपने प्रस्तुतीकरण के जरिए दर्शकों को बांधने में सफल होगी ऐसी उम्मीद है। चूंकि बात समय की है जो तेजी से बीत रहा है और यह आभास दर्शकों को दिलाना है, इसलिए फिल्म की गति बहुत तेज रखी गई है। फिल्म में लगातार घड़ी दिखाई गई है जिससे दर्शकों को भी रोमांच महसूस हो। जॉन अब्राहम और वरुण धवन को लगातार ‘क्लू’ मिलते जाते हैं और इसके लिए उन्हें खासी मशक्कत करना पड़ती है।

इसके अतिरिक्त अभी बॉक्स ऑफिस पर ढिशूम के सामने कोई और फिल्म नहीं है। सलमान खान की ‘सुल्तान’ और रजनीकान्त की ‘कबाली’ बॉक्स ऑफिस की दौड से पहले ही हट गई हैं। किसी अन्य फिल्म का प्रदर्शन इस सप्ताह नहीं हुआ है ऐसे में दर्शकों को फिल्म देखने के नाम पर यही एक फिल्म मिल रही है। एक्शन और कॉमेडी के बूते पर यह फिल्म युवाओं के साथ-साथ परिवार वालों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जॉन अब्राहम और वरुण धवन की अपनी एक अलग फैन फ्लोइंग है, जो इसे जरूर देखना पसन्द करेगी, वहीं दूसरी ओर इसमें अक्षय कुमार का कैमियो दर्शकों के लिए सोने पे सुहागा का काम कर रहा है।

अमरीका: उड़ान भरने के बाद हवा में ही फट गया हॉट एयर बैलून, 16 मरे

अमरीका: उड़ान भरने के बाद हवा में ही फट गया हॉट एयर बैलून, 16 मरे

अमेरिका के टेक्सास शहर में शनिवार को हवा में उड़ान भरते हुए एक हॉट एयर बैलून में आग लग गई, जिसकी वजह से 16 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बैलून आग लगने के बाद सेंट्रल टैक्सास में गिरा। यह जानकारी संघीय एवं स्थानीय अधिकारियों ने दी है।
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए काल्डवेल काउंटी के शेरिफ डैनियल लॉ ने कहा है, "अभी की स्थिति देखते हुए यही लगता है कि इस दुर्घटना में कोई नहीं बचा होगा।" शेरिफ के कार्यालय ने कहा है कि बैलून में सवार लोगों की पहचान का प्रयास चल रहा है। संघीय उड्डयन प्रशासन ने ऑस्टिन से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटना होने की पुष्टि की है।
प्रशासन ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के बारे में कोई सूचना मुहैया नहीं कराई है। एजेंसी ने कहा है कि बैलून में कम से कम 16 लोग सवार थे। टैक्सास के गवर्नर ग्रेग एब्बॉट ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है।

धोखा है 3जी इंटरनेट : जानिए हाई स्पीड इंटरनेट का पूरा सच

धोखा है 3जी इंटरनेट : जानिए हाई स्पीड इंटरनेट का पूरा सच

सीकर. अब तक आपने 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम घोटाले के बारे में पढ़ा है। लेकिन, आज आपको इंटरनेट स्लो स्पीड की लूट के बारे में बताएंगे। यह वो लूट है, जिसके शिकार हर दिन जिले के लाखों मोबाइल उपभोक्ता हो रहे हैं। सीकर में सात लाख मोबाइल कनेक्शनधारक हैं और इनमें से 4.90 लाख उपभोक्ताओं के साथ हर दिन लूट हो रही है। हर महीने नौ करोड़ रुपए खर्च करता है यूजर...

- मोबाइल कंपनियां हाई स्पीड इंटरनेट के नाम पर सिर्फ धोखा दे रही हैं। कंपनियां खुद मुनाफे के टावर पर बैठी हैं और ग्राहकों को सुस्त और अटक-अटक कर चलने वाला इंटरनेट कनेक्शन महंगे दामों में दे रही हैं।  
- दैनिक भास्कर ने सीकर में मोबाइल कंपनियों के इसी बड़े धोखे पर पड़ताल की तो कंपनियों के हाई स्पीड के दावे स्लो स्पीड की हकीकत में तब्दील हो गए।
- इस पड़ताल में हमने ट्राई के माई स्पीड एप की मदद ली जो हाल में ही लॉन्च किया है, इसकी मदद से इंटरनेट की स्पीड देख सकते हैं।
- भास्कर ने एक मोबाइल कंपनी का 21 रुपए में 3जी प्लान खरीदा। इसमें हमें 84 एमबी डाटा दिया गया।
- हैरानी यह है कि जब पुलिस लाइन के पास स्पीड मापी गई तो हमें सिर्फ 0.02 एमबीपीएस की स्पीड मिली। जबकि डाटा 19 एमबी खर्च हो गया।
- सभी बड़ी कंपनियों के 3जी पैक की जांच में पता चला कि औद्योगिक क्षेत्र, बजाज सर्किल, कल्याण सर्किल व नवलगढ़ रोड जैसे महत्वपूर्ण इलाके में स्पीड 0.02 से 0.08 एमबीपीएस ही मिली।
- जबकि मोबाइल कंपनियां 3जी के डाटा में दावा करती हैं 7.01 से 21 एमबीपीएस स्पीड का। 2जी सेवा के हाल इससे भी बुरे हैं।
बड़ा धोखा 2जी ग्राहकों से, क्योंकि फायदा नहीं रहा

सबसे बड़ा धोखा 2जी सेवा के ग्राहकों से हो रहा है। 70% उपभोक्ता 2जी सेवा का इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों के अनुसार कंपनियों को ज्यादा कमाई 3जी या 4जी नेटवर्क पर इस्तेमाल होने वाले डाटा से होती है। इसलिए कंपनियां आप पर जोर डालती हैं कि आप 3जी या 4जी सेवाओं को खरीदें। इसलिए 2जी में बेहद कम स्पीड दी जाती है। 
हर महीने नौ करोड़ रुपए खर्च करते हैं उपभोक्ता

जिले के 4.90 लाख उपभोक्ता हर महीने नौ करोड़ रुपए से ज्यादा इंटरनेट पर खर्च करते हैं लेकिन इसके बदले उन्हें सिर्फ धोखे का प्लान ही मिलता है। कंपनियां अच्छी स्पीड का वादा करती हैं, लेकिन वादे के मुताबिक स्पीड नहीं मिलती। अब उपभोक्ता इतने परेशान हो चुके हैं कि वे 4जी, 3जी, 2जी और अब रहने दो जी, पर आ गए हैं। 
उपभोक्ताओं के साथ हर सैकंड हो रहा धोखा

जिले के करीब पांच लाख लोगों के साथ हर सैकंड धोखा हो रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक इंटरनेट स्पीड को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा तब तक जिला विकास के बफरिंग मोड से बाहर नहीं आ पाएगा। पैसे देकर अच्छी स्पीड हासिल करना उपभोक्ताओं का बुनियादी हक है और हम सबको मिलकर इसके लिए आवाज उठानी होगी।
इंटरनेट सस्ता मिलना चाहिए : फेसबुक
फेसबुक की एक स्टडी में दावा किया है कि भारत में हर व्यक्ति की पहुंच इंटरनेट तक हो जाए तो अर्थव्यस्था को 67 लाख करोड़ रुपए का फायदा होगा। कंपनियां 100 रुपए का डाटा प्लान 34 रु. में मिलने सेे 80% लोग इंटरनेट से जुड़ जाएंगे।
एक्सपर्ट्स व्यू : स्पीड कम मिलने पर शिकायत कर सकते हैं
BSNL इंफोर्समेंट सेल के निदेशक केसी मीणा ने बताया कि ट्राई पूरे सिस्टम पर मॉनिटरिंग कर रही है। अगर किसी उपभोक्ता को स्पीड कम मिल रही है तो वह ट्राई जयपुर में शिकायत कर सकता है।
 
उपभोक्ता जागरूक नहीं हैं, इसलिए बढ़ रही है दिक्कत
BSNL के टेलीकॉम डिस्ट्रिक मैनेजर ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि मोबाइल व इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से सिस्टम पर दबाव बन रहा है। इंटरनेट स्पीड टावर की दूरी पर निर्भर हैं। जैसे-जैसे दूरी बढ़ती है, स्पीड स्लो हो जाती है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए ट्राई ने पैरामीटर तय कर रखे हैं लेकिन उपभोक्ता जागरूक नहीं है। इसलिए दिक्कत बढ़ रही है।
 
विज्ञापनों में हाई स्पीड देने का वादा करती हैं कंपनियां
दूरसंचार कंपनियां अपने विज्ञापनों में 7.2 एमबी प्रति सैकंड या 21 एमबी प्रति सैकंड तक हाई स्पीड देने का वादा करती हैं। जबकि सामान्य तौर पर 7.1 एमबीपीएस की स्पीड से एक फिल्म 12 से 14 मिनट में डाउनलोड होनी चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। कंपनियों ने ट्राई को बताया है कि उनकी सबसे तेज 3जी सर्विस की न्यूनतम डाउनलोड स्पीड 399 केबीपीएस और अधिकतम 2.48 एमबीपीएस है।
 
आप भी देख सकते हैं कितनी स्पीड आपको मिल रही हैं 
 
ट्राई ने माई स्पीड नाम से एप लॉन्च किया हैं। इससे आप हर क्षेत्र में मिल रही इंटरनेट स्पीड को देख सकते हैं। खास बात यह है कि यह रिपोर्ट आप ट्राई को भी भेज सकते हैं। इसकी मदद से ट्राई इंटरनेट स्पीड को लेकर नियम-कायदे जारी करेगी। 23 अगस्त को जारी होने वाले नए नियम के बाद सभी कंपनियों को अब यह बताना होगा कि वे ग्राहक को कम से कम कितनी डाउनलोड स्पीड देंगी।

भारत में Ford Mustang की लांचिंग जल्द

भारत में Ford Mustang की लांचिंग जल्द

फोर्ड मस्टंग 13 जुलाई को भारत में लॉन्च की जाएगी। यह कार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी। इस अमेरिकन पोनी कार की डिजाइन पूरी दुनिया में मशहूर है। भारतीय कार प्रेमी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। Auto Expo 2016 से ठीक पहले Mustang को अनवील किया था अब कंपनी दुनिया भर में मशहूर अपनी इस कार को भारतीय बाजार में 13 जुलाई को पेश कर रही है। यह एक शानदार कार है जिसका इंतजार उस हर ऑटो इंथ्‍यूजियास्‍ट को है जो भारत में इसे खरीदने के इच्‍छुक हैं।

पहली फॉर्ड मस्टैंग 1965 में लॉन्च की गई थी, और उसके बाद से इस कार ने दुनियाभर में अपने प्रशंसक बनाए हैं। भारत में इस कार की कीमत 55-60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यहां यह कार सीबीयू रूट के जरिए आएगी। फॉर्ड मस्टैंग में 4 लोगों के बैठने की जगह है। मस्टैंग में इलेक्ट्रिक पावर असिस्ट स्टीयरिंग, ऐम्बियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ हेडलैम्प सिस्टम, हीटेड ऐंड पावरफॉल्डिंग मिरर्स और मेसेज सेंटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

इंजिन
फोर्ड मस्टंग में 5.0-लीटर वी8 इंजन है, जो 435 बीएचपी की जबरदस्त ताकत और 542एनएम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड सेलेक्टशिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फॉर्ड मस्टैंग में 5.0-लीटर का Ti-VCT V8 इंजन लगाया गया है। Ford Mustang दिखने में आकर्षक है और इसका लंबा हुड और छोटा रियर इसे काफी अलग लुक देते हैं। इन्हीं फीचर्स की वजह से इसे पोनी कार भी कहा जाता है।

फोर्ड मस्टंग का हुड लंबा और रियर छोटा है। इसीलिए इसे पोनी कार भी कहा जाता है। इसमें स्टाइलिश हेडलैंप, रियर डिफ्यूजर, 18-इंच मैग्नेटिक ग्लास पेंट और एल्यूमीनियम के पहिए हैं। भारत में लॉन्च होने वाली फोर्ड मस्टंग में 5.0-लीटर टीआई-वीसीट व8 इंजन है। इसकी कीमत 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

फीचर्स
फोर्ड मस्टंग में एलईडी लगा एचआईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, ड्युअल-जोन एचवीएसी सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक, ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडैप्टिव कू्रज कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, ड्युअल-फं्रट एयरबैग और नी-बैग जैसे फीचर्स हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ अडवांसट्रैक, ड्राइवर/पैसेंजर साइड इम्पैक्ट एयरबैग्स, ड्यूव फ्रंट एयरबैग्स और रियर व्यू कैमरा सिस्टम जैसे तमाम सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर्स मौजूद हैं।

Uff! हॉटनेस का सबूत देती है जीनत की ये 10 तस्वीरें

Uff! हॉटनेस का सबूत देती है जीनत की ये 10 तस्वीरें


जी हां, ज़ीनत उस ज़माने में रिविलिंग कपड़ों में नज़र आती थी जब ज्यादातर एक्ट्रैस सिर्फ साड़ियाँ पहनती थी।

आपको बता दें कि इतना ही नहीं ज़ीनत तो इतने बोल्ड सीन्स किया करती थी कि फिल्मों में की आज की एक्ट्रैस भी उसे करने के पहले 100 बार सोचे.

17 अगस्त को Huawei लॉन्च करेगा स्मार्टफोन P9

17 अगस्त को Huawei लॉन्च करेगा स्मार्टफोन P9

Huawei का फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 भारत में 17 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का भारत में काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था. जहां तक इस फोन के फीचर्स की बात है तो इसमें डुअल लेंस कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. इस कैमरे को जर्मनी की 102 साल पुरानी कंपनी लिका के सहयोग से बनाया गया है. जो कैमरे बनाती है. Huawei का दावा है कि इस कैमरे की वजह यह नया डिवाइस बाजार में धूम मचा देगा. इतना ही नहीं यह बाकी एंड्राएड मोबाइलों से काफी अलग होगा. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है. जिसकी खासियत है कि मोनोक्रोम और कलर इमेज को अलग से कैप्चर कर सकता है. साथ ही सामान्य मोबाइल कैमरों की तुलना में ज्यादा ब्राइट तस्वीरें खींच सकता है. इसके अलावा बात करें दूसरे फीचर्स की तो इसमें 5.2एचडी का फुल डिस्प्ले लगाया गया है. मोबाइल EMUI 4.1 atop के साथ Android 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है. इसमें 3000 mAh वाली क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है.

TRAI की इस एप से खुलेगी टैलीकॉम आप्रेटरों की पोल

TRAI की इस एप से खुलेगी टैलीकॉम आप्रेटरों की पोल

टैलीकॉम रैगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने माईस्पीड नामक नए एप को लांच किया है। यह एप यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इंटरनैट की स्पीड को टैस्ट करेगा और इसका परिणाम ट्राई को सैंड करेगा। इससे टैलीकॉम आप्रेटरों की पोल खुलेगी और लोगों को पता चलेगा कि कम्पनियां कितनी इंटरनैट स्पीड बताकर कितनी नैट स्पीड दे रही हैं। यह एप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन ऑप्रेटिंग सिस्टम (आई.ओ.एस.) पर फ्री में उपलब्ध है। माईस्पीड एप की मदद से एंड्रॉयड और आई.ओ.एस. डिवाइस इस्तेमाल करने वाला यूजर सैलुलर डाटा और वाई-फाई के जरिए मिलने वाली इंटरनैट स्पीड के बारे में सही जानकारी प्रदान कर पाएगा। 
3जी के बदले मिल रही 2जी स्पीड -
इसको टैस्ट करने के दौरान ट्राई ने पाया है कि देश के चुनिंदा शहरों में कुछ उपभोक्ताओं को 3जी सर्विस के बदले 2जी की स्पीड मिल रही है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई का कहना है कि उपभोक्ताओं को मिल रही इंटरनैट स्पीड से वे संतुष्ट नहीं हैं और इसका कारण यह है कि इंटरनैट पैक डलवाते समय बताई गई नैट स्पीड व असल स्पीड में काफी फर्क है।
इस तरह काम करेगा यह एप -
1. एप को डाऊनलोड करने के बाद ओपन करें। 
2. एप को ओपन करने के बाद माईस्पीड एप वाई-फाई या सैलुलर डाटा के बारे में बताएगा और नीचे की तरफ बिगन टैस्ट का आईकन दिखाएगा। 
3. बिगन टैस्ट पर क्लिक करने के बाद यह एप यूजर को लोकेशन सर्विस इस्तेमाल करने के लिए हां या न का विकल्प चुनने के लिए कहेगा। 
4. लोकेशन सर्विस का चयन करने के बाद यह एप सैलुलर डाटा या वाई-फाई की डाउनलोडिंग स्पीड और अपडेट स्पीड का विश्लेषण कर यूजर के सामने सारी जानकारी रख देगा। 
5. अंत में 2 ऑप्शन्स दिखाई देंगी जिनमें एक टैस्ट अगेन और दूसरा सैंड टू ट्राई का ऑप्शन होगा। सैंड टू ट्राई पर क्लिक कर यूजर इंटरनैट स्पीड की जानकारी ट्राई को भी सैंड कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि शिकायत सीधे ट्राई के पास जाएगी और प्रोसैस में सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों का कोई रोल नहीं होगा। डिजिटल इंडिया के तहत यह ऐसा पहला एप है जो लो डाटा स्पीड को सुधारने में मददगार साबित हो सकता है।

एंड्रॉइड फ़ोन में होने वाली प्रॉब्लम का ऐसे करे समाधान

एंड्रॉइड फ़ोन में होने वाली प्रॉब्लम का ऐसे करे समाधान

कई बार अच्छी कंपनियों के एंड्रॉइड या स्मार्टफोन में भी कई तरह की समस्या आ जाती है. जिसके चलते हमे मुसीबतो का सामना करना पड़ता है. इनमे ज्यादातर स्क्रीन,बेट्री,एप तथा स्पीड को लेकर आती है. हम आपको बताने जा रहे है ऐसी ही समस्याओ से निपटने के कुछ आसन तरीके. जिसमे आपका फ़ोन न सिर्फ अच्छी तरह से रन करेगा बल्कि उसमे होने वाली समस्या भी खत्म हो जाएगी.
Slow User Interface - आपको लगता है की आपका फ़ोन जरूरत से ज्यादा ही स्लो हो गया है. तथा आपकी इंटरनल मेमोरी फुल हो गयी है तो उसमे से बिना काम के एप तथा डेटा को डिलीट कर दे. जिससे उसकी स्पीड बढ़ जाएगी. एप्स का कैश डाटा भी डिलीट कर इस समस्या को ठीक कर सकते हैं.
Battery Drain - बैटरी की समस्या अधिकतर फ़ोन्स में एक समय के बाद देखि जा सकती है. जिससे यूज़र्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए ब्राइटनैस को ऑटो से हटाकर इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर ले. साथ ही अपने फ़ोन को ज्यादा समय तक चार्ज पर ना लगाए.
Unresponsive Screen - कई बार हमारी स्क्रीन कोई भी रेस्पांस नही देती है. और इसी के साथ हमारा मोबाइल हैंग हो जाता है. इससे बचने का सीधा तरीका है कि आप फ़ोन पर कोई लोडिंग वर्क करते है या ज्यादा पावर वाले गेम खेलते है तो इसमें ध्यान रखे कि आपका फ़ोन रेस्पांस करना बंद ना कर दे. साथ ही ऐसी कंडीशन में फ़ोन को रि स्टार्ट करना सबसे बेहतर विकल्प है.
App Crashes - एंड्रॉयड फोन्स में कई बार एप्स क्रैश हो जाती हैं. ऐसा कई बार नए अपडेट की वजह से भी होता है. इसलिए अगर एप्प अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट कर लें. अगर एप्प अपडेट है तो इसका एक हल यह है कि एप्प को फोर्स क्लोज करें और मल्टीटास्किंग से रिमूव कर एप्प को दोबारा ओपन करें.
Google Play Store Keep Crashing - एंड्राइड फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर भी कई बार क्रेश हो जाता है. जिसके चलते हमारे लिए समस्या आ जाती है. इससे बचने के लिए या तो फ़ोन को रीस्टार्ट कर ले या फिर आप उसकी सेटिंग में जाकर इस समस्या से निजात पा सकते है. इसके लिए सैटिंग्स > एप्लीकेशन > ऑल एप्स > गूगल प्ले स्टोर > स्टोरेज में जाकर क्लियर कैची पर सिलैक्ट करें.

अब WhatsApp पर नहीं होगा कोई भी मैसेज डिलीट!

अब WhatsApp पर नहीं होगा कोई भी मैसेज डिलीट!

आज अधिकतर लोग WhatsApp का प्रयोग कर रहे हैं. कई बार यूज़र्स कुछ निज़ी बातों को डिलीट करके सोच लेते है कि उनका काम हो गया है. लेकिन असल में लोग यहीं गलती कर रहे होते हैं. वास्तव में WhatsApp से डिलीट किया हुआ मैसेज सिर्फ आपकी स्क्रीन से ही डिलीट होता है लेकिन फ़ोन बैकअप में मौजूद रहता है.

8 अगस्त को यह कम्पनी भारत में लांच करेगा Smart TV

 8 अगस्त को यह कम्पनी भारत में लांच करेगा Smart TV



जालंधर : लीईको अगले महीने अपनी टी.वी. सीरीज को भारत में लांच करने वाली है। यह चाइनीज कम्पनी 8 अगस्त को दिल्ली में होने वाले एक इवैंट के दौरान अपनी टी.वी. सीरीज की घोषणा करेगी। 

लीईको इंडिया के चीफ आॅप्रेटिंग आॅफिसर अतुल जैन के हवाले से एक न्यूज वैबसाइट द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि लीईको 2 से 3 टी.वी. अगस्त में लांच करेगी और यह सभी टी.वी. 40 इंच से बड़े होंगे। हालांकि इस रिपोर्ट में कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

तीन में से दो टीवी तो एक्स55 और एक्स65 होंगे। इन माॅडल्स में 3840 x 2160 पिक्सल (4के रेजोल्यूशन) वाली डिस्प्ले होगी। चाइना के हिसाब से एक्स55 की भारत में कीमत लगभग 50,000 और एक्स65 की कीमत 81 हजार रुपए बनती है।

दोनों टीवी (एक्स55 और एक्स65) क्वार्ड-कोर प्रोसैसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और एंड्राॅयड 5.0 लाॅलीपाॅप आप्रेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे। यह दोनों टीवी माॅडल्स एयरक्राॅफ्ट ग्रेड एल्यूमीनियम के साथ आते हैं और इसमें माली का टी820 जीपीयू भी लगा है।

भ्रम में हैं आप, व्हाट्सएप की चैट कभी नहीं होती डिलीट!

भ्रम में हैं आप, व्हाट्सएप की चैट कभी नहीं होती डिलीट!

बेशक सोशल मैसेजिंग एप 'व्हाट्सएप' निर्माता कंपी आपको पूरी सुरक्षा का भरोसा देते हैं। हो सकता है सोशल मैसेजिंग की दुनिया में व्हाट्सएप आपकी पहली पसंद हो, लेकिन यहां सावधान होने की जरुरत है।
अगर आप सोचते हैं कि है कि व्हाट्सएप चैट को डिलीट करने के बाद उसका डेटा खत्म हो जाएगा तो आप गलत हैं। यहां तक कि अगर आप चैट को आर्काइव करते हैं या सभी चैट डिलीट करते हैं, तब भी वो चैट डिलीट नहीं होती। उसे दोबारा से प्राप्त किया जा सकता है।

एपल के सिक्योरिटी एक्सपर्ट का दावा है कि व्हाट्सएप से अगर आप चैट डिलीट करते हैं, तो उसका डेटा डिलीट नहीं होता है। बल्कि वह स्टोर हो जाता है। जेनेथन के दावे के बाद व्हाट्सएप की प्राइवेसी पर सवाल उठने लगे हैं।

इस तरह से मिल जाता है बैकअप

सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक 'एप का लेटेस्ट वर्जन आपकी चैट को फॉरेंसिक ट्रेस करता है। भले ही आपने सभी चैट को क्यों ना डिलीट कर दिया हो। व्हाट्सएप से चैट को डिलीट करने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप व्हाट्सएप को पूरी तरह से फोन से हटा दें।

एपल सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक " मैने एप इंस्टॉल किया जिसके बात मैने कुछ थ्रेड्स शुरु कर दीं। उसके बाद मैने कुछ चैट को क्लियर किया कुछ को डिलीट। सारी चैट क्लियर करके एक सेकेंड बैकअप तैयार किया।

पता चला कि किसी भी तरह की चैट डिलीट नहीं हुई है। वो सारा डेटा मुझे बैकअप के जरिए मिल गया। कैसे डिलीट किया गया रिकॉर्ड रिजर्व किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। इस तरह की SQLite. टेक्नीक का इस्तेमाल करने वाले एप्लीकेशन में ये आम बात है।

गुगल मैप्स ने iOS के लिए एड किया नया फीचर

गुगल मैप्स ने iOS के लिए एड किया नया फीचर

जालंधरः गुगल ने हाल ही में वैब और एंड्रायड के लिए गुगल मैप के कई नए फीचर्स पेश किए थे जिन को अब आई.ओ.एस. के लिए भी जारी किया जा रहा है। हाल ही में मिली जानकारी अनुसार गुगल मैप्स आई.ओ.एस. के लिए एक नया फीचर एड किया जा रहा है जिस के साथ यूजर्स  मल्टीप्ल स्टॉप्स को एक सिंगल ट्रिप्प पर एड कर सकेंगे। पॉइंट ए. से पॉइंट बी की डाइरैक्शन के लिए मैप्स पॉइंट बी से पॉइंट सी.डी.ई. आदि डायरैक्शन्स को भी एड कर सकता है। 

इसके साथ कोई भी ट्रिप्प बनाना आसान हो सकता है। यह फीचर फिलहाल कुछ समय के लिए वैब्ब पर उपलब्ध है और एंड्रायड पर इस को आज से एक महीना पहले लांच किया गया था। इस के साथ ही गुगल मैप्स के नए डिजाइन को भी इसी हफ्ते रोल आउट करने जा रहा है। 

ये हैं दुनिया के पॉपुलर सर्च इंजन

ये हैं दुनिया के पॉपुलर सर्च इंजन

सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है. जिस पर हम किसी भी तरह की जानकारी सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं. ये दुनिया के कुछ ऐसे बेस्ट सर्च इंजन के नाम हैं जिनसे कुछ भी खोजा जा सकता है- -गूगल डॉट कॉम -बिंग डॉट कॉम -याहू डॉट कॉम -आस्क डॉट -एओएल -वाह -डकडकगो -डॉगपाइल -इन्फोस्पेस

पुराने एंड्रॉयड और विंडोज फ़ोन पर नहीं चलेगा स्काइप

पुराने एंड्रॉयड और विंडोज फ़ोन पर नहीं चलेगा स्काइप

माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप एप्प बहुत जल्द पुराने एंड्रॉयड और विंडोज स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा. कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि स्काइप पीयर-टू-पीयर के बजाय क्लाउड सेवा आधारित नेटवर्किंग सिस्टम में तब्दील होने जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज-8, विंडोज-8.1, विंडोज-आरटी के साथ एंड्रॉयड के 4.0 में सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है.

What’s troubling athletes arriving in Rio? No ‘Pokemon Go’

What’s troubling athletes arriving in Rio? No ‘Pokemon Go’

So the plumbing and electricity in the athletes’ village took several days to fix. Who cares?
But no “Pokemon Go”? That’s an outrage!
If there were ever a more “First World problem” for the Zika-plagued, water-polluted Rio Olympics, it’s Brazil’s lack of access to the hit mobile game, which has united players the world over.
Since debuting to wild adulation in the U.S., Australia and New Zealand this month, the game from Google spinoff Niantic Inc. has spread like wildfire, launching in more than 30 countries or territories — but not Brazil.
For athletes and other visitors caught up in the wave, not having access is just one more knock against an Olympics that officials are racing to get ready. The opening ceremony takes place next Friday.
“I wish I could run around in the (athletes’) village catching Pokemon,” New Zealand soccer player Anna Green said Friday. “I just can’t get it on the phone. It’s fine, but it would have been something fun to do.”
What will she do instead? “Train,” she replied.
Niantic didn’t reply to a request for comment on when the game might be released in Brazil. And though social media rumors point to a Sunday release for the game, similar rumors in Japan resulted in heightened expectations and the sense of delay before its debut there last week.
This week, British canoer Joe Clarke tweeted — with a broken-hearted sad face — a screenshot of his player on a deserted map near the rugby, equestrian and modern pentathlon venues in Rio’s Deodoro neighborhood. The map was devoid of PokeStops — fictional supply caches linked to real-world landmarks. No Pokemon monsters to catch either: There was nary a Starmie nor a Clefairy to be found.
“Sorry guys no #pokemon in the Olympic Village,” tweeted French canoer Matthieu Peche, followed by three crying-face emoji. Getting equal billing in his Twitter stream was a snapshot of a letter of encouragement from French President Francois Hollande.
Players with the app already downloaded elsewhere appear to be able to see a digital map of their surroundings when they visit Rio. But without PokeStops or Pokemon, the game isn’t much fun. It would be like getting on a football field — soccer to Americans — but not having a ball to kick or goals to defend.
Many competitors in the athletes’ village took it in stride, though. Canadian field hockey player Matthew Sarmento said it would give him more time to meet other athletes. But he would have welcomed Pokemon during downtime in competition, adding that “sometimes it’s good to take your mind off the important things and let yourself chill.”
Athletes might not get Pokemon, but they’ll have access to 450,000 condoms, or three times as many as the London Olympics. Of those, 100,000 are female condoms. Officials deny that it’s a response to the Zika virus, which has been linked to miscarriages and birth defects in babies born to women who have been infected.
In Pokemon countries like the U.S., PokeStops are being used to attract living, breathing customers. In San Francisco, for example, dozens of bars, restaurants and coffee shops have set up lures that attract rare Pokemon, along with potential new patrons looking to catch them.
That’s presumably one reason why Rio Mayor Eduardo Paes — plagued by a host of bad news from player robberies to faulty plumbing — urged Niantic investor Nintendo to release the game in Brazil.
“Everybody is coming here. You should also come!” Paes wrote in Portuguese on his Facebook page , adding the hashtag #PokemonGoNoBrasil — “Pokemon Go” in Brazil.
His post generated responses such as this: “The aquatic Pokemon died with superbugs.”
Paes didn’t respond to requests for interviews.
One video circulating virally, with more than 3.5 million views, shows one fan identifying himself as Joel Vieira questioning how Brazil can host the Olympics but not Pokemon.
“I can’t play! I am not allowed to know how it really feels to see the little animals on my cell phone,” he said on the video . “Because we don’t have it in Brazil, yet. But we are having the Olympics.”
The Olympics kick off next Friday. Will Pikachu be there to witness it? The world is watching with baited Poke-breath.