अब आपकी बर्थडे विशेज को वीडियो में दिखाएगा फेसबुक, जानिए कैसे


नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक अपनी फेसबुक पर लगातार नए फीचर लॉन्च कर रही है। इस कंपनी ने अब अपनी वेबसाइट पर यूजर्स के लिए बर्थडे रीकैप वीडियो फीचर जारी किया है। इस वीडियो में यूजर्स के जन्मदिन के अगले दिन उनकी टाइमलाइन पर पोस्ट हुईं सभी बर्थडे विशेज और तस्वीरों का क्रिएटिव मोंटाज बनाता है। यह विडियो यूजर्स की न्यूजफीड में सबसे ऊपर नजर आता है।
फेसबुक खुद तैयार करता है ये वीडियोटेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स की बर्थडे विशेज का यह वीडियो फेसबुक खुद ही तैयार करता है और यूजर्स को इसे शेयर करने का ऑप्शन देता है। हालांकि यूजर्स इस वीडियो को अपनी पसंद के अनुसार एडिट भी कर सकते हैं और मैन्युअली यह तय कर सकते हैं कि किस पोस्ट को हाइलाइट करना चाहते हैं।
केक से शुरू होता है वीडियोफेसबुक पर यूजर्स के बर्थडे पर विशेज के लिए बनने वाला यह आकर्षक विडियो एक केक से शुरू होता है। इसके बाद इसमें कुछ ट्रांजिशंस के साथ यूजर्स को मिलने वाली उन विशेज को दिखाता है, जो जन्मदिन पर टाइमलाइन में पर पोस्ट की गई है। फेसबुक का यह फीचर यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस वीडियो को बनाने में यूजर्स को कुछ भी नहीं करना होता और यह अपने आप तैयार होता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »