फिल्म ‘सन्स ऑफ सरदार’ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है।
अजय देवगन ने खुद अपनी नई फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया। अजय ने ट्विटर पर शेयर करते हुये लिखा, “पेश है क्रोध, प्यार और बहादुरी की कहानी ‘सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी’ का पहला पोस्टर”।
अजय देवगन की 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब अजय इस सीरीज की दूसरी फिल्म ‘सन्स ऑफ सरदार द बैटल ऑफ सरागढ़ी’ भी लाये हैं। संजय ने इससे पहले बताया था कि सन्स ऑफ सरदार की कहानी हॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘300’ से मिलती झुलती है।
Unveiling @SonsOfSardaar My tribute to Warriors of Saragarhi: A tale of Rage, of Love, of Bravery. #SonsOfSardaarpic.twitter.com/kjI44uCvzI— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 29, 2016
‘सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी’, सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है। सारागढ़ी की लड़ाई सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन के 21 सिखों की ओर से 12 सितंबर 1897 को लड़ी गई थी।
इससे पहले भी अजय देवगन कई दफा ऐतिहासिक किरदार निभा चुके हैं। ‘लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ में फ्रिडम फाइटर भगत सिंह के रोल के लिये उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। अजय देवगन उनकी निर्देशित फिल्म ‘शिवाय’ के ट्रेलर को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएंगा हैं।