बिना पैराशूट के 25,000 फीट की ऊंचाई से कूदेगा ये शख्स

नई दिल्ली: अभी तक करीब 18,000 पैराशूट जंप्स, ‘आइरनमैन 3’ के लिए स्टंट्स और दुनिया के कुछ दिग्गज स्काई ड्राइवर्स को ट्रेनिंग दे चुके ल्यूक एकिन्स आज कुछ ऐसा करने जा रहें हैं जो शायद अभी तक किसी ने नहीं किया होगा.
शायद यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी ज़रूर लगे लेकिन ल्यूक एकिन्स ने प्लेन से 25,000 फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट के कूदने का दावा किया है. वे चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उनके इस करतब के लिए याद रखे और वे ऐसा स्टंट करने वाले दुनिया के पहले शख्स बनना चाहते हैं.
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक शनिवार को रात 8 बजे फॉक्स नेटवर्क के एक 1 घंटे के स्पेशल प्रोग्राम ‘हैवन सेंट’ में एकिन्स के इस कारनामे का 2 मिनट का लाइव प्रसारण होगा.
खबरों के मुताबिक 42 साल के एकिन्स ने अपनी पहली स्काइ डाइविंग 12 साल की उम्र में की थी और उसके बाद से वो कभी थमे नहीं. 1 साल में करीब 800 जंप्स लगाने वाले एकिन्स ने अभी तक कई लोगों को इसके लिए ट्रेन भी किया है.
एकिन्स बताते हैं कि जब कुछ साल पहले उनसे हॉलीवुड के कुछ लोगों ने दुनिया का सबसे ख़तरनाक स्टंट करने की बात की थी तो उनके दिमाग़ में यह आइडिया आया था. और इसके बाद वे कई हफ्तों तक यही सोचते रहे कि अगर कोई यह स्टंट करेगा, तो वह खुद एकिन्स ही क्यों नहीं हो सकते?
दो साल की हार्ड ट्रैनिंग और प्लानिंग के बाद एकिन्स यह स्टंट करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस स्टंट के दौरान उनके साथ एक जीपीएस, कम्यूनिकेशन डिवाइस और ऑक्सिजन टैंक होगा.
स्टंट के दौरान लोकेशन पर उनकी पत्नी और उनका चार साल का बेटा भी मौजूद होगा.
एकिन्स ज़मीन पर एक नेट पर लैंड करेंगे, जो फुटबॉल फील्ड की एक-तिहाई जितना बड़ा है और जिसकी लंबाई 20 मंजिल के बराबर है. लाइव स्टंट से पहले कई बार डम्मीस को इस पर से गिरा कर देखा जा चुका है.
खैर जो भी हो लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या एकिन्स इस स्टंट को पूरा करने में कामयाब हो पाएंगे? ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि इस समय दुनियाभर के लोगों की नज़र एकिन्स के इस जंप के लाइव टेलीकास्ट पर गड़ी हुई हैं.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »