जालंधरः दुनिया भर में अधिकतर लोग अपने दोस्तों और सेलिब्रिटी को जवाब देने के लिए Twitter पर ट्वीट कर अपनी फिलिंग्स को सांझा किया जाता है। अगर आप अपने किसी दोस्त अथवा खास हस्ती के सभी ट्वीट को ऑनलाइन हुए बिना भी रीट्वीट कर पाएं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। जी हां आप राउंडटीम टूल के जरिए बिना ऑनलाइन हुए भी किसी भी अकाउंट के सभी ट्वीट को ऑटो रीट्वीट कर सकते है।
यूजर को किन ट्वीट को रीट्वीट करना है यह फैसला यूजर पर निर्भर करता है। अगर आप बिना ऑनलाइन आए ही अमिताभ बच्चन या किसी और हस्ती के अकाउंट से होने वाली ट्वीट को रीट्वीट करना चाहते हैं तो यह यह टूल इसे संभव बना देता है। इस टूल का सबसे बड़ा फायदा है कि इंटरनेट न होने पर भी यूजर अपने अकाउंट से रीट्वीट कर सकता है। लेकिन इसमें एक परेशानी ये हो सकती है यदि आपने किसी ऐसे अकाउंट के ट्वीट रीट्वीट करने के लिए सेट किए हैं जो नकारात्मक ट्वीट अधिक करता है तो आपके अकाउंट से भी वे ट्वीट रीट्वीट हो जाएंगे। हालांकि राउंडटीम पर इससे बचने का उपाय भी दिया गया है।