PHOTOS: कोई पिकनिक स्पॉट नहीं, ये है Google का नया ऑफिस - DAINIK BHASKAR


गैजेट डेस्क। गूगल अपना नया हेडक्वार्टर बनवा रही है। ये हेडक्वार्टर ऑफिस से ज्यादा टेंट सिटी जैसा लगता है। इसे Heatherwick स्टूडियो के फाउंडर थॉमस एलेग्जेंडर डिजाइन कर रहे हैं। थॉमस ने गूगल के लिए 2.2 मिलियन स्क्वायर फिट की एरिया में हेडक्वार्टर का स्ट्रक्चर बनाया था, लेकिन अब उन्हें इसे कम कम एरिया में ही समेटना पड़ रहा है। आखिर क्या है इसकी वजह...

- दरअसल, गूगल अपना नया हेडक्वार्टर 2.2 मिलियन स्क्वायरफिट की एरिया में बनवाना चाहती थी। 
- लगभग एक साल पहले गूगल और लिंक्ड इन दोनों टेक कंपनियों ने अपने नए ऑफिस का प्लान सिटी प्लानिंग डिपार्टमेंट में अप्रूवल के लिए सबमिट किया था।
- सिटी काउंसिल ने इस 2.2 मिलियन स्क्वायर फिट जगह में से ज्यादा जगह लिंक्ड इन को देने का फैसला किया है।  
- जगह न मिलने के कारण कंपनी को अपने प्लान को रिडिजाइन करके इसे पहले से छोटा बनाना पड़ रहा है।  

कैसा होगा गूगल का नया ऑफिस- 
- गूगल का ये नया ऑफिस 2.2 मिलियन स्क्वायर फिट की जगह 6 लाख स्क्वायर फिट में फैला होगा।
- इसमें से 45 हजार स्वायर फिट में ऑफिस का इंटीरियर होगा।
- 18, 500  स्वायर फिट में कर्मचारियों के लिए गार्डन और पब्लिक रूट बनाया जाएगा।
- 1200 स्वायर फिट का पार्किंग स्पेस होगा।
- 660 स्वायर फिट में लॉन्ग टर्म बाइक पार्किंग, 440 स्वायर फिट में शॉर्ट टर्म बाइक पार्किंग और 400 स्वायर फिट में शेयर्ड बाइक पार्किंग होगी।
- गूगल ने अपने इस ऑफिस में कर्मचारियों के आराम का खास ध्यान रखा है।
- कैंटीन से लेकर स्लिपिंग रूम, गोल्फ कोर्ट, प्ले ग्राउंड स्विमिंग पूल, जिम और साइकिलिंग के लिए अच्छा खासा स्पेस अलॉट किया है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »