दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स व स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी जल्दी ही अपनी वी सीरीज का स्मार्टफोन लांच करने वाली है. कंपनी ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि अगले तिमाही में इसे लांच किया जा सकता है. हालांकि कंपनी द्वारा इसके हैंडसेट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है .
इससे पहले कंपनी द्वारा वी20 हैंडसेट को सितंबर महीने में लॉन्च करने की खबर आयी थी. वही आने वाला यह नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए वी10 हैंडसेट का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा.
इससे पहले कंपनी द्वारा वी20 हैंडसेट को सितंबर महीने में लॉन्च करने की खबर आयी थी. वही आने वाला यह नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए वी10 हैंडसेट का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा.
इससे पहले लांच किया गया एलजी वी10 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का क्यूएचडी (2560 x 1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जबकि सेकेंडरी डिस्प्ले का साइज 2.1 इंच है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर पर आधारित है. इसमें 4 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जो 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है. वही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.
इस स्मार्टफोन में प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 एपरचर और ओआईएस 2.0 से लैस है. इसी के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. आने वाला स्मार्टफोन भी इसे मिला जुला हो सकता है.
इस स्मार्टफोन में प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 एपरचर और ओआईएस 2.0 से लैस है. इसी के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. आने वाला स्मार्टफोन भी इसे मिला जुला हो सकता है.