लोगों की खूब चर्चाएं बटोर चुका पोकेमॉन गो गेम ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंडरोइड पर फेसबुक जितना काम में ली जाती है यह उससे दुगना इस्तेमाल किया जाता है. 8 साल पहले एप्पल ने जब आईओएस एप स्टोर लॉन्च किया था तो उसे भी इतना डाउनलोड नहीं किया गया था जितना निनाटिक लैब्स के इस प्रसिद्ध गेम को पहले हफ्ते में ही डाउनलोड किया जा चुका है. फोर्ब्स डॉट कॉम के अनुसार, 7पार्क डाटा की रिपोर्ट में अमेरिका में बहुत से एंडरोइड यूजर्स पैनल पर रिसर्च से पता चला है कि पहले हफ्ते में ही इसेयूजर्स दिन में 75 मिनट दे रहे हैं जब कि फेसबुक को केवल 35 मिनट दे रहे हैं. 7पार्क डाटा की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी लॉन्च के एक सप्ताह पहले और बाद का डाटा देखें तो यूट्यूब के रोजाना इस्तेमाल में 9 प्रतिशत की गिरावट हुई और स्नैपचैट के इस्तेमाल में 18 प्रतिशत की गिरावट हुई है. वर्जे को एप्पल को दी गई जानकारी के अनुसार ये तार्किक रियलिटी गेम एप स्टोर की लॉन्च की बाद से आज तक की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई एप है.
फेसबुक से ज्यादा पोकेमॉन की दीवानी हुई दुनिया- रिपोर्ट
लोगों की खूब चर्चाएं बटोर चुका पोकेमॉन गो गेम ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंडरोइड पर फेसबुक जितना काम में ली जाती है यह उससे दुगना इस्तेमाल किया जाता है. 8 साल पहले एप्पल ने जब आईओएस एप स्टोर लॉन्च किया था तो उसे भी इतना डाउनलोड नहीं किया गया था जितना निनाटिक लैब्स के इस प्रसिद्ध गेम को पहले हफ्ते में ही डाउनलोड किया जा चुका है. फोर्ब्स डॉट कॉम के अनुसार, 7पार्क डाटा की रिपोर्ट में अमेरिका में बहुत से एंडरोइड यूजर्स पैनल पर रिसर्च से पता चला है कि पहले हफ्ते में ही इसेयूजर्स दिन में 75 मिनट दे रहे हैं जब कि फेसबुक को केवल 35 मिनट दे रहे हैं. 7पार्क डाटा की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी लॉन्च के एक सप्ताह पहले और बाद का डाटा देखें तो यूट्यूब के रोजाना इस्तेमाल में 9 प्रतिशत की गिरावट हुई और स्नैपचैट के इस्तेमाल में 18 प्रतिशत की गिरावट हुई है. वर्जे को एप्पल को दी गई जानकारी के अनुसार ये तार्किक रियलिटी गेम एप स्टोर की लॉन्च की बाद से आज तक की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई एप है.