8 अगस्त को यह कम्पनी भारत में लांच करेगा Smart TV




जालंधर : लीईको अगले महीने अपनी टी.वी. सीरीज को भारत में लांच करने वाली है। यह चाइनीज कम्पनी 8 अगस्त को दिल्ली में होने वाले एक इवैंट के दौरान अपनी टी.वी. सीरीज की घोषणा करेगी। 

लीईको इंडिया के चीफ आॅप्रेटिंग आॅफिसर अतुल जैन के हवाले से एक न्यूज वैबसाइट द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि लीईको 2 से 3 टी.वी. अगस्त में लांच करेगी और यह सभी टी.वी. 40 इंच से बड़े होंगे। हालांकि इस रिपोर्ट में कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

तीन में से दो टीवी तो एक्स55 और एक्स65 होंगे। इन माॅडल्स में 3840 x 2160 पिक्सल (4के रेजोल्यूशन) वाली डिस्प्ले होगी। चाइना के हिसाब से एक्स55 की भारत में कीमत लगभग 50,000 और एक्स65 की कीमत 81 हजार रुपए बनती है।

दोनों टीवी (एक्स55 और एक्स65) क्वार्ड-कोर प्रोसैसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और एंड्राॅयड 5.0 लाॅलीपाॅप आप्रेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे। यह दोनों टीवी माॅडल्स एयरक्राॅफ्ट ग्रेड एल्यूमीनियम के साथ आते हैं और इसमें माली का टी820 जीपीयू भी लगा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »