जानें, दूसरे दिन कैसा रही ढिशूम की कमाई


मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत ढिशूम बॉक्स ऑफिस पर शानदार व्यवसाय कर रही है। 3000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई ढिशूम ने पहले दिन सिनेमाघरों की क्षमता के मुताबिक सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। फिर भी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.05 करोड से ज्यादा का कारोबार किया। फिल्म को पहले दिन दर्शकों व समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। एक्शन और कॉमेडी बेस्ड इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 12.02 करोड का कारोबार किया। इस तरह दो दिन में ढिशूम ने 23.07 करोड का व्यवसाय करने में सफलता प्राप्त की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, ढिशूम पहला दिन 11.05 करोड, दूसरा दिन 12.02 करोड, कुल 23.07 करोड, ओपनिंग वीकेंड टाइगेट लगभग 36 करोड। सप्ताहांत के दिन मुश्किल भरे।

हालांकि ढिशूम की सफलता के पक्ष में कई बातें हैं, जो इसे बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्म बना सकती हैं। पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो ‘ढिशूम’ का स्थान इस वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्मों में छठे नंबर पर है। पहले नंबर पर सुल्तान (36.54 करोड़ रुपये), दूसरे पर फैन (19.20 करोड़ रुपये), तीसरे पर हाउसफुल 3 (15.21 करोड़ रुपये), चौथे पर एअरलिफ्ट (12.35 करोड़ रुपये) और पांचवें पर बागी (11.94 करोड़ रुपये) है। कुल 65 करोड की लागत में बनी इस फिल्म ने 35 करोड रुपये सैटेलाइट अधिकारों के जरिए पहले ही कमा लिए हैं। शेष बचे 30 करोड की लागत यह फिल्म प्रथम तीन दिन में वसूल कर लेगी। शनिवार और रविवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी। इस तरह से तीन दिन में फिल्म 36 करोड का व्यवसाय करने के साथ ही मुनाफे का सौदा साबित होगी।

फिल्म दर्शकों को पसन्द आ रही है। इस एक्शन एडवेंचर में ‘समय’ की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म को देखने पर पता चलता है कि एक प्रसिद्ध क्रिकेटर का अपहरण हो गया है और उसे रिहा कराने के लिए पुलिस के दो जाबांज सिपाहियों के पास सिर्फ 36 घंटे का समय है। इन 36 घंटों को रोहित ने घड़ी की सुई को दिखाते हुए फिल्माया है। बेहद तेज गति से फिल्माई गई यह फिल्म अपने प्रस्तुतीकरण के जरिए दर्शकों को बांधने में सफल होगी ऐसी उम्मीद है। चूंकि बात समय की है जो तेजी से बीत रहा है और यह आभास दर्शकों को दिलाना है, इसलिए फिल्म की गति बहुत तेज रखी गई है। फिल्म में लगातार घड़ी दिखाई गई है जिससे दर्शकों को भी रोमांच महसूस हो। जॉन अब्राहम और वरुण धवन को लगातार ‘क्लू’ मिलते जाते हैं और इसके लिए उन्हें खासी मशक्कत करना पड़ती है।

इसके अतिरिक्त अभी बॉक्स ऑफिस पर ढिशूम के सामने कोई और फिल्म नहीं है। सलमान खान की ‘सुल्तान’ और रजनीकान्त की ‘कबाली’ बॉक्स ऑफिस की दौड से पहले ही हट गई हैं। किसी अन्य फिल्म का प्रदर्शन इस सप्ताह नहीं हुआ है ऐसे में दर्शकों को फिल्म देखने के नाम पर यही एक फिल्म मिल रही है। एक्शन और कॉमेडी के बूते पर यह फिल्म युवाओं के साथ-साथ परिवार वालों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जॉन अब्राहम और वरुण धवन की अपनी एक अलग फैन फ्लोइंग है, जो इसे जरूर देखना पसन्द करेगी, वहीं दूसरी ओर इसमें अक्षय कुमार का कैमियो दर्शकों के लिए सोने पे सुहागा का काम कर रहा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »