जरा संभलकर, डिलीट करने के बाद भी डिलीट नहीं होती व्हाट्सएप चैट


नई दिल्ली। सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को आजकल प्रत्येक इंटरनेट यूजर इस्तेमाल करता है। लोग इस एप का मैसेज, वीडियो, फोटो, वॉयस मैसेज अथवा अन्य कई तरह की पर्सनल सामग्री एक दूसरे को भेजने के काम में लेते हैं। लेकिन अब इस एप के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल व्हाट्सएप मैसेज डिलीट करने के बाद भी डिलीट नहीं होते हैं। जी हां, Whatsapp आपके मैसेजेज दो महीने तक सेव करके रखता है, जिसके उन्हें जरूरत के समय इस्तेमाल किया जा सके।
यूजर को नहीं दिखता डिलीट डेटाआईओएस रिसर्चर जोनाथन डिजायरस्की के मुताबिक व्हाट्सएप यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखता है, लेकिन लोग इस बात को समझ नहीं पाते। जोनाथन ने कई स्टोरेज डिस्क की पूरी जांच के बाद बताया कि फॉरेंसिक तरीके से व्हाट्सएप पूरे चैट की कई कॉपियां बना देता है। ये हिडन कॉपियां यूजर्स को दिखाई नहीं देती।
रिकवर किया जा सकता है डेटाजोनाथन के मुताबिक व्हाट्सएप पर डिलीट किए जा चुके डेटा में से कुछ डेटा रिमोट कंट्रोल के जरिए रिकवर भी किया जा सकता है। ऐसे मामलों में जिसमें हम अपने फोन का सारा डिलीट डिलीट कर देते हैं। उसमें भी कुछ एप्स की मदद से सारा डेटा बहुत ही आसानी से रिकवर हो जाता है।

100 करोड़ से ज्यादा यूजर्सइसी तरह से फेसबुक एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के माध्यम के लिए सिग्नल प्रोटोकॉल टूल का इस्तेमाल करता है। साथ ही जो चैटिंग आईक्लॉउड जैसे स्टोरेज में रखी रहती है उसे कोर्ट के नोटिस के बाद फिर से हासिल किया जा सकता है। बता दें कि व्हाट्सएप के दुनिया भर में 100 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »