जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने लगभग 10 साल में दुनिया भर में 1 अरब से ज्यादा आईफोन बेच दिए हैं। अब खबरे यह आ रही है कि 1 अगस्त से भारत में आईफोन के दाम बढ़ने वाले हैं। फोन रैडार की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने एप्पल के रिटेलर्स से iPhone की कीमत MRP के करीब ही रखने के लिए कहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इसे कीमतों में बढ़ौतरी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अगर रिटेलर्स जब MRP पर आईफोन बेचेंगे तो जाहिर है कस्टमर्स के लिए वो महंगा ही होगा। इससे पहले अप्रैल में भी भारत में आईफोन के कीमतें 29 फीसदी तक बढ़ौतरी हुई थी।
माना जा रहा है कि ऐसा पुराने iPhone 6 के लिए किया जा रहा है क्योंकि iPhone 6 की कीमतों की वजह से कंपनी के 4 इंच के iPhone 5S का बाजार खराब हो रहा है।iPhone 5S शायद ऐसा पहला फोन है जिसकी कीमतें कंपनी ने खुद घटाई हैं और यह कुछ दिनों तक 20,000 रुपए। में भी बिका है। फिलहाल इसकी कीमतें भी बढ़ गई हैं।
फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर iPhone 5S की कीमत लगभग 23,000 रुपए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने रिटेलर्स को इसे 25,000 रुपए में बेचने के लिए कहा है। आने वाले दिनों में 46,499 रुपए वाले iPhone 6S (16GB) की कीमतें फिर से करीब 60,000 रुपए होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इसकी MRP 62,000 रुपए है। इसके अलावा iPhone 6S Plus का 16GB वैरिएंट फिलहाल 48,999 रुपए में बिक रहा है और इसकी भी कीमत MRP 72,000 रुपए के करीब जा सकती है।