गैजेट डेस्क। अक्सर फोन में कुछ बिगड़ जाने के कारण आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है। छोटी सी गड़बड़ी भी उस समय बड़ी नजर आती है। ऐसे में कुछ आसान सी टिप्स से घर पर ही फोन को काम चलाने लायक रिपेयर किया जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं उन्ही टिप्स के बारे में। कौन सी हैं वो टिप्स....
1. होम बटन नहीं कर रही काम-
अगर एंड्रॉइड या आईफोन की होम बटन जाम हो गई है तो उसे इयर बड में एल्कोहॉल लगाकर ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आप नेल रिमूवर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
पर जानिए बाकी टिप्स...
अगर फोन के बैक साइड पड़ गए हैं स्क्रैच-
ग्लॉसी बैक कवर के लिए (कार स्क्रैच रिमूवल क्रीम)-
कार स्क्रैच रिमूव करने के लिए कई क्रीम्स मार्केट में उपल्बध हैं जिनका इस्तेमाल आप फोन की स्क्रीन से स्क्रैच हटाने के लिए भी कर सकते हैं। Turtle Wax, 3M Scratch जैसे कुछ ब्रैंड्स आपकी मदद करते हैं। ये फोन पर लगे हुए स्क्रैच को हल्का कर देंगे। इसे भी टूथपेस्ट की तरह ही लगाना होगा।
नॉर्मल बैक साइड के लिए (सैंडपेपर का इस्तेमाल)
अगर आपके पास मेटैलिक फ्रेम या बैक कवर वाला मोबाइल है और जेब में रखने के कारण सिक्कों और चाभी के साथ रखने के कारण या किसी और कारण से उसमें स्क्रैच पड़ गए हैं तो सैंडपेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हल्के हाथ से सैंडपेपर घिसने से स्क्रैच भी हल्के हो जाएंगे। ध्यान रहे की ये ट्रिक प्लास्टिक फ्रेम वाले या ग्लॉसी बैक कवर वाले फोन में इस्तेमाल ना करें और स्क्रीन पर तो इसका इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें।
अगर चार्जिंग हो रही है स्लो-
अगर स्लो चार्जिंग हो रही है तो इसका सबसे पहला कारण हो सकता है USB पोर्ट में भरी हुई गंदगी। USB पोर्ट को साफ करने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल करें। चार्जिंग पिन को भी साफ करना जरूरी है।
खराब हुई केबल-
अगर केबल मुड़ गई है या बीच में से टूट गई हो तो उसे ठीक करने के लिए वैक्स का उपयोग किया जा सकता है। वैक्स, क्ले या प्लास्टिक डिप की मदद से डैमेज केबल को ठीक करने पर वो पहले जैसे ठीक काम करने लगता है। इसी के साथ आगे खराब होने की गुंजाइश कम हो जाती है।
अगर भीग जाए फोन या चार्जर-
अगर फोन या चार्जर भीग जाए तो उसे इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है। चावल के बर्तन में रखने के अलावा आप उसे सिलिका जेल पैक्स में भी रख सकते हैं। जूते के डब्बे या प्लास्टिक की बॉटल के साथ सिलिका जेल पैक्स आते हैं। सिलिका जेल पैक्स चावल के बर्तन से भी तेज पानी सोख लेते हैं।
इयरफोन को करें ठीक-
अगर इयरफोन से आवाज आनी धीरे हो गई है तो इसके दो कारण हो सकते हैं। या तो हेडफोन में वायर खराब हो गए हैं या फिर उसमें कचरा चला गया है। इसे ठीक करने के लिए हेडफोन में सेफ्टी पिन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए पिन की मदद से साफ किया जा सकता है। आवाज कम आने का सबसे बड़ा कारण होता है इयरवैक्स जो की इयरफोन में चला जाता है। इसे साफ करने से ये ठीक हो जाएगा।