अमेरिका में अब रक्तदान पर रोक


वाशिंगटन। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फ्लोरिडा की दो काउंटी में रक्तदान रोकने का आग्रह किया है। जहां स्वास्थ्य अधिकारी मच्छरों से संचरित जीका के संभावित पहले स्थानीय मामलों की जांच कर रहे हैं। फडीए ने एक बयान में रक्तदान रोकने को रक्त की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से एक विवेकपूर्ण उपाय बताया है। इसमें कहा गया है कि मियामी-डेड और ब्रोवार्ड काउंटी को रक्त संग्रहण तब तक के लिए रोक देना चाहिए। जब तक कि रक्त की प्रत्येक यूनिट में वायरस की जांच न हो जाए।

जीका के स्थानीय मामले होते हैं प्रतीत

इसके अतिरिक्त, एफडीए ने आसपास की काउंटी से भी रक्त आपूर्ति की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द सावधानियों को लागू करने की अनुशंसा की है। फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा था कि वह मियामी-डेड और ब्रोवार्ड काउंटी में जीकावायरस से संबंधित चार मामलों की जांच कर रहा है। जो संभवत: किसी यात्रा से संचरित नहीं हुए हैं। बल्कि जीका के स्थानीय मामले प्रतीत होते हैं।
अमेरिका में जीका के 1400 से अधिक मामलों का पता चला है, लेकिन लगभग इन सभी मामलों में लोग यात्रा के दौरान संक्रमित हुए थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »