मुंबई: 24 जुलाई को सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। पार्टी की कई फोटोज यूलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन फोटोज में प्रिटी जिंटा, सूरज पंचोली, सलमान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा के साथ डिजाइनर एश्ले रिबेलो पार्टी एन्जॉय करते दिख रहे थे। हालांकि, मीडिया का अटेंशन बटोरने से बचने के लिए यूलिया ने सलमान और उनके फैमिली मेंबर्स की एक भी फोटोज पोस्ट नहीं की थी। फैमिली के साथ पार्टी में शामिल हुए थे सलमान...
यूलिया की पार्टी में सलमान भाई सोहेल, भाभी सीमा, बहन अलविरा-अर्पिता, बहनोई आयुष शर्मा और भांजे आहिल के साथ शामिल हुए थे। वैसे, सलमान की क्लोज फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने यूलिया के साथ बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर की थी। लेकिन सलमान के फैमिली मेंबर्स (खासकर उनकी बहन अर्पिता) ने इस बात का ध्यान रखा कि पार्टी की किसी भी फोटो में यूलिया नजर न आए। आखिरकार, डिजाइनर एश्ले रिबेलो ने एक ऐसी फोटो शेयर कर दी, जिससे यह साफ हो गया कि सलमान भी उस पार्टी में फैमिली के साथ मौजूद थे।
आहिल के साथ पार्टी में 'सुल्तान' की मस्ती
डिजाइनर एश्ले रिबेलो ने सलमान, सोहेल और उनके भांजे की यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, कैप्शन में लिखा, "#beingsalmankhan with Sohail, Bhai and ahil, #love their sultan #moment #arpitakhansharma" इस फोटो में सलमान 'सुल्तान' स्टाइल में आहिल के साथ कुश्ती लड़ते हुए दिख रहे हैं। सोफे पर सोहेल, आहिल को गोद में लिए बैठे हैं। इस फोटो के अलावा एश्ले ने सीमा खान-अमृता अरोड़ा और यूलिया वंतूर के साथ पार्टी की दो अन्य पिक्चर्स भी शेयर की हैं।