गैजेट डेस्क। फेसबुक प्रोफाइल फोटो की जगह प्रोफाइल DP लगाने की भी सुविधा देती है। हालांकि, ये फीचर फिलहाल एंड्रॉइड और iOS ऐप पर ही अवेलेबल है। हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड और iOS पर फेसबुक प्रोफाइल DP लगाने की ट्रिक। फॉलो करें ये स्टेप्स...
स्टेप नंबर 1-
अपने स्मार्टफोन में फेसबुक अकाउंट ओपन करें। इसमें अपने प्रोफाइल फोटो पर दिए 'Edit button' पर टैप करें। आपको 4 ऑप्शन्स दिखाई देंगे।
पर जानें बाकी स्टेप्स...
स्टेप नंबर 2-
अगर आप तुरंत प्रोफाइल वीडियो बनाकर अपडेट करना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन 'Take A New Profile Video' को सिलेक्ट करें।
स्टेप नंबर 3-
अगर आप अपने फोन में स्टोर्ड वीडियो क्लिप को प्रोफाइल वीडियो बनाना चाहते हैं तो 'Select profile video' पर को सिलेक्ट करें।
स्टेप नंबर 4-
6 सेकंड का प्रोफाइल वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद Next पर टैप करें।
स्टेप नंबर 5-
अब फेसबुक आपसे थंबनेल सिलेक्ट करने को कहेगा। थंबनेल चुनें और प्रोफाइल वीडियो अपलोड कर दें।