कोहली और धोनी नहीं टीम इंडिया के इस स्टार के पास है सबसे महंगी कार


नई दिल्ली (23 जुलाई):टीम इंडिया में धोनी और हरभजन से लेकर कोहली, सचिन और रोहित शर्मा तक सभी खिलाड़ी लग्जरी कारों के दीवाने हैं। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसके पास इन सबसे महंगी कार है। हम बात कर रहे हैं सिक्सर किंग युवराज सिंह के बारे में। (तस्वीर में- लेम्बोर्गिनी मर्शियेलागो लग्जरी कार)

युवराज – लेम्बोर्गिनी मर्शियेलागो लग्जरी कार (3.7 करोड़ रुपए)
दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह के पास लेम्बोर्गिनी मर्शियेलागो लग्जरी कार है। इसकी कीमत 3.7 करोड़ रुपए है जो बाकि के टीम इंडिया के खिलाड़ियों की किसी एक कार की कीमत से ज्यादा है।
युवी के कार क्लेक्शन में लेम्बोर्गिनी के अलावा पोर्शे, ई-90 बीएमडब्यू 3, बीएमडब्ल्यू एम-3, ऑडी क्यू-5, बीएमडब्ल्यू-5, बेंटले जैसी लग्जरी कारें हैं। बता दें कि पोर्शे उन्हें टी-20 में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने पर ललित मोदी ने गिफ्ट की थी।

रोहित शर्मा – BMW M-5 (1.39 करोड़ रुपए)
टीम इंडिया के विस्पोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा भी कारों के दीवाने हैं। उनके पास BMW सीरीज की कई कारें हैं, हालांकि इनमें से उनकी पसंदीदा कार है M-5 सीरीज।


विराट कोहली – AUDI A8L (1.87करोड़ रुपए)
विराट ऑडी कंपनी के कारों के दीवाने हैं। उनकी दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी 6 लग्जरी कारों में से चार ऑडी (ऑडी S6, ऑडी Q7, ऑडी R8 LMX, ऑडी A8 L (W12 क्वार्टो) ही हैं। इसके अलावा उनके पास रेनॉल्ट डस्टर 110PS और टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×4 हैं।

धोनी – हमर (एक करोड़ रुपए)
धोनी के पास लग्जरी कार हमर है। जिसे उन्होंने 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। हमर के अलावा उनके पास लैंड रोवर, ऑडी Q7 SUV, Ferrari 599, Mitsubishi Outlander, टोयोटा कोरोला, स्कार्पियो (ओपन), पजैरो SFX, GMC Sierra कार हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »