बालों को एकदम से लम्बा करने का कोई तरीका नहीं होता है। रात भर में इंच भर भी बालों को लम्बा नामुमकिन है। अगर आपका हेयरकट बुरा हो जाता है तब यह स्थिति और ज्यादा बद से बदतर लगती है कि आपके बाल जल्दी क्यूं नहीं लम्बे हो जाते हैं।
आमतौर पर, एक महीने में सिर्फ आधा इंच बाल ही बढ़ते हैं, और अगर आपके बाल स्वस्थ हैं तो वो कभी दोमुँहें नहीं होंगे। एक प्वाइंट के बाद बालों का लम्बा होना रूक जाता है। ऐसे में हमें लगता है कि अभी तक ठीक से बढ़ रहे थे, अचानक से इनकी लम्बाई बढ़ना थम क्यूं गई है।
अगर आपको अपने बालों को लम्बे करने का शौक है तो निम्नलिखित ट्रिक्स और टिप्स को ध्यान में रखें, ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी: