iOS के लिए व्हाट्सऐप्प की नई अपडेट्स, अब दिखेंगी बड़ी इमोजी और मिलेंगे कई नए ऑप्शन्स

नई दिल्ली : iOS के लिए व्हाट्सऐप्प के 2.16.7 वर्जन की नई अपडेट्स में बड़ी इमोजी दिखेंगी. जब यूज़र्स ग्रुप चैट और प्राइवेट चैट में सिंगल इमोजी भेंजेंगे तो ये अब बड़ी दिखाई देंगी. और जब यूज़र चाहेगा कि वो एकसाथ मल्टीपल इमोजी भेजे तो ये नार्मल साइज में दिखेंगी. साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग के ज़ूम इन और ज़ूम आउट के ऑप्शन में भी नया फीचर देखने को मिलेगा.
व्हाट्सऐप्प के इस नए वर्जन में रिकॉर्डिंग करते समय ज़ूम इन और ज़ूम आउट का ऑप्शन लाया गया है. जब यूज़र आईफोन डिस्प्ले स्क्रीन पर शटर बटन को होल्ड करके रिकॉर्डिंग स्टार्ट करना चाहें तब कर सकते हैं. रिकॉर्डिंग ज़ूम आउट और ज़ूम इन का फीचर यूज करने के बाद अब आप जिस फ्रेम से रिकॉर्डिंग देखने के लिए शुरू करना चाहते हैं,0 रिकॉर्डिंग उसी फ्रेम से स्टार्ट हो जाएगी. और अब ये यूज़र्स को ये नया ऑप्शन भी देगा कि जिससे एक साथ डिलीट, पढ़े हुए को मार्क करने और अर्काइव को मल्टीपल चैट किया जा सकेगा.
इसके अलावा iOS के लिए व्हाट्सऐप्प ने 5 अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलम्पिक को देखते हुए ओलम्पिक्स इमोजी को भी इसमें इंट्रोड्यूस किया है.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »