बोस्टन। 3डी फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ऐसी स्क्रीन तकनीक ईजाद की है, जिससे सिनेमा हॉल में 3डी फिल्म देखने के दौरान चश्मा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई तकनीक को सिनेमा 3डी का नाम दिया गया है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के वैज्ञानिकों ने यह सफलता हासिल की है। विशेष लेंस और मिरर की मदद से इसे तैयार किया गया है।
एमआईटी के प्रोफेसर वोजशिक मुसिक ने कहा, "बिना चश्मे के 3डी फिल्में देखने के योग्य स्क्रीन बनाने का मौजूदा तरीका व्यावहारिक नहीं है। इसके लिए अभी अत्यधिक रिजोल्यूशन की जरूरत पड़ती है। नई तकनीक में यह झंझट नही है। इसकी मदद से चश्मा मुक्त 3डी स्क्रीन का व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।" हालांकि, शोधकर्ताओं ने कहा कि फिलहाल यह सर्वसुलभ नहीं है, लेकिन जल्द इसे आमलोगों के बीच पहुंचा दिया जाएगा। 3डी फिल्में देखने के लिए टीवी सेट या पर्दे के सामने एक निश्चित कोण पर बैठना पड़ता है। सिनेमा हॉल में तो दर्शक अलग-अलग कोण और दूरी पर बैठते हैं, ऐसे में 3डी फिल्मों का लुत्फ लेना बहुत मुश्किल हो जाता है।