नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्ज न चुकाने के चलते राजपाल को 6 दिन के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा.
SC rejects petition of actor Rajpal Yadav, directs him to surrender. Yadav has been accused by a businessman for not settling a loan— ANI (@ANI_news) July 29, 2016
राजपाल पर आरोप है कि वह दिल्ली के बिजनेसमैन से लॉन का सैटलमेंट नहीं कर रहे हैं और न ही पैसे चुका रहे हैं. इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने राजपाल की याचिका खारिज कर दी है और उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया है.
बता दें कि साल 2013 में एक गलत हलफनामा दायर करने के मामले में हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को दस दिन कैद की सजा दी थी. यादव अपनी सजा में से चार दिन पहले ही जेल में बिता चुके हैं.
इस फैसले को राजपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी. लेकिन कर्ज से जुड़े इस मामले में उनके अब तक के बर्ताव को देखते हुए कोर्ट खासा नाराज हो गया.
जस्टिस कुरियन जोसफ और रोहिंटन नरीमन की बेंच ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने न्यायिक प्रक्रिया को मजाक समझ लिया है. हम आपको दिखाएंगे कि कोर्ट की ताकत क्या होती है.