रामपाल यादव की मुश्किलें बढ़ी, SC ने दिए 6 दिन जेल भेजने का आदेश

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्ज न चुकाने के चलते राजपाल को 6 दिन के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
राजपाल पर आरोप है कि वह दिल्ली के बिजनेसमैन से लॉन का सैटलमेंट नहीं कर रहे हैं और न ही पैसे चुका रहे हैं. इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने राजपाल की याचिका खारिज कर दी है और उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया है.
बता दें कि साल 2013 में एक गलत हलफनामा दायर करने के मामले में हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को दस दिन कैद की सजा दी थी. यादव अपनी सजा में से चार दिन पहले ही जेल में बिता चुके हैं.
इस फैसले को राजपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी. लेकिन कर्ज से जुड़े इस मामले में उनके अब तक के बर्ताव को देखते हुए कोर्ट खासा नाराज हो गया.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
जस्टिस कुरियन जोसफ और रोहिंटन नरीमन की बेंच ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने न्यायिक प्रक्रिया को मजाक समझ लिया है. हम आपको दिखाएंगे कि कोर्ट की ताकत क्या होती है.


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »