दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप एचपी स्पेकटर


दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre लांच है, जिसके लिए एचपी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए कि इस लैपटॉप में क्या खासियत हैं।

प्राप्त खबरों की मानें तो 10.4 एमएम पतले इस लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी जाएगी।

8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज से लैस ये लैपटॉप Intel’s Core i5 और i7 प्रोसेसर से लैस है।

HP Spectre में यूएसबी पोर्ट-सी का सपोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने एक नया हीट पंप बनाया है जो प्रोसेसर की हीट को बाहर निकालने में मदद करेगा।

यही नहीं, लैपटॉप के पीछे 2 एकस्ट्रा पंखे लगाए गए हैं जिससे लैपटॉप में ओवरहीटिंग की दिक्कत नहीं आएगी।

इसकी कीमत करीब 1169 डॉलर होगी, लेकिन भारत में इसकी क्या कीमत होगी ये अभी तक सामने नहीं आया है।

इसकी कीमत करीब 1169 डॉलर होगी, लेकिन भारत में इसकी क्या कीमत होगी ये अभी तक सामने नहीं आया है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »